संकल्प हमारा है

नित्य ज्ञान की ज्योति जलाना संकल्प हमारा है।
सब को पढ़ना सिखलाना उद्देश्य हमारा है।।
हर अंकुर पूरी अंगड़ाई ले जो धरती पर आया,
कोई न पीछे छूट पाए धनी हो या निर्धन काया ।
हर अंतस का तिमिर मिटाना लक्ष्य हमारा है ।।
नित ज्ञान की ज्योति जलाना संकल्प हमारा है ।
मेधाओं की कमी नहीं है धूल धूसरित उपवन में,
उत्प्रेरक का काम करें बस हम उनके निश्छल मन में।
सब डटे रहे निज कर्म राह पर इस योग्य बनाना है ।
ज्ञान की ज्योति जलाना संकल्प हमारा है।
सब शिक्षित है सब दीक्षित हों यह सब का अधिकार ,
इस भाँति परिष्कृत करें सभी को बहे ज्ञान की धार ।
गुरुता का गौरव बना रहे अब यही सहारा है ।
नित ज्ञान की ज्योति जलाना संकल्प हमारा है।।

रचयिता
मुन्ना लाल,
सहायक अध्यापक
पूर्व माध्यमिक विद्यालय इनायतपुर,
विकास खण्ड-नवाबगंज,
जनपद-बरेली।

Comments

Total Pageviews