२०५- अर्चना यादव प्राथमिक विद्यालय उग्राहू, सहारनपुर

💎🏅अनमोल रत्न 🏅💎

"प्रधान और प्रधानाध्यापक ने पेश की अनुकरणीय मिशाल"

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से बेसिक शिक्षा की अनमोल रत्न शिक्षिका बहन एवं अपनी ग्राम पंचायत के विकास के लिए समर्पित आदरणीया ग्राम प्रधान जी से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच से असम्भव कहा जाने वाला ऐसा परिवर्तन कर दिखाया। जिसे देखकर हम वाह! अद्भुत! कहे बिना नहीं रह सकते हैं।

जहाँ एक ओर समाज के अनेकों जनप्रतिनिधि आज भी स्वार्थ की पराकाष्ठा को पार करते हुए, कच्चा- पक्का के जाल को बुनते हुए अपने कुछ स्वार्थ के पीछे, अमर रहने वाली पद की प्रतिष्ठा को पतित कर, उस समाज को भी भूल जाते हैं जिसके द्वारा उस सम्मानित पद पर पहुँचे थे।

वही ग्राम प्रधान उग्राहू श्रीमती राजबाला देवी जैसी आदर्श जनप्रतिनिधि भी है जिन्हें पता है कि विकास का सच्चा अर्थ क्या होता है विकास का प्रथम अर्थ है अपने भविष्य के नागरिकों को शिक्षित कर गाँव और राष्ट्र की नींव मजबूत करना। क्योंकि "मजबूत नींव पर ही भविष्य की मजबूत इमारत बनायी जा सकती है।"

ऐसे प्रधानाध्यापक और ग्राम प्रधान जी को हम सब मिशन शिक्षण संवाद परिचय की ओर से कोटि- कोटि नमन करते हैं जिन्होंने गाँव के निर्धन परिवारों के बच्चों को सम्मानित विद्यालय बना कर समर्पित किया एवं हम सब शिक्षक समाज को गर्व और गौरव का अवसर प्रदान किया।

आइये देखते हैं एक और एक ग्यारह को प्रमाणित करती हुई प्रधान और प्रधानाध्यापक जी की जोड़ी की प्रेरक और अनुकरणीय पहल को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2042503126027274&id=1598220847122173
प्रधानाध्यापक - अर्चना यादव
प्राथमिक विद्यालय उग्राहू, सहारनपुर
ग्राम प्रधान - श्रीमती राजबाला देवी
ग्राम -उग्राहू

👉प्राथमिक विद्यालय उग्राहू, जनपद सहारनपुर में ग्राम पंचायत के सहयोग से विद्यालय की चहारदीवारी ऊंची कराकर मुख्यद्वार को परिवर्तित कर बड़ा किया गया।
👉सभी कक्षाओं में फर्नीचर ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराया गया। 2 कक्ष जो कि प्ले कक्षाओं के लिये है उनमें भी फर्नीचर उपलब्ध कराया। इन्वर्टर की सुविधा भी उपलब्ध कराई।
👉सम्पूर्ण फर्श को बदलकर पत्थर का फर्श कराया गया। चार कमरों की पुट्टी एवं साज सज्जा विद्यालय स्तर से पहले ही हो चुकी थी। शेष भवन में पुट्टी व रंग रोगन ग्राम पंचायत ने कराया। विद्यालय का नामांकन बढ़ाने में सहयोग किया।
👉प्रधानाध्यापक ने पुरानी बिल्डिंग ग्राम शिक्षा समिति एवं विद्यालय प्रबन्ध समिति से सहयोग लेकर ध्वस्तीकरण का प्रस्ताव कर उसे हटाया।
👉शौचालय पर रंगरोगन व पेंटिंग कराई।
👉सम्पूर्ण विद्यालय में पुनः नवीन विद्युतीकरण कराया गया। समर्सिबल लगवाया गया। सभी कमरों में दो - दो नए पंखे व लाइट की सुविधा कराई। वर्तमान में विद्यालय का चयन अंग्रेजी माध्यम के लिये हुआ है।
👉प्रधानाध्यापक ने ही बच्चों हेतु झूले बनवाये "पुराने भवन" के स्थान पर सुंदर पार्क बनवाया। अध्यापकों के सहयोग से हरी घास व पेड़ पौधे लगवाए। कमरों में बाहर की दीवारों पर आकर्षक पेंटिंग बनवायी। सभी कमरों में आलमारी की सुविधा प्रदान की गई है। बाहर की दीवार पर आकर्षक पेंटिंग करवाई गई है।
👉लड़कियों को चुन्नी एवं लड़कों को टाई-बेल्ट वितरित किया गया है।
👉कंप्यूटर सुविधा हेतु प्रयास जारी है।
👉सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रार्थना हेतु विद्यालय में नए वाद्ययंत्र उपलब्ध कराया गया है।
👉समय - समय पर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी विद्यालय स्तर पर होता रहता है।
👉प्रतिवर्ष सत्र समाप्ति पर अपने स्तर से भव्य एवं आकर्षक वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण का आयोजन भी कराया जाता है।


👉 मित्रों आप भी यदि बेसिक शिक्षा के सम्मानित शिक्षक हैं या शिक्षा को मनुष्य जीवन के लिए महत्वपूर्ण और शिक्षा का प्रचार-प्रसार करना अपना कर्तव्य मानते है तो इस मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से शिक्षा के उत्थान एवं शिक्षक के सम्मान की रक्षा के लिए आपस में हाथ से हाथ मिला कर, मिशन शिक्षण संवाद के अभियान को सफल बनाने के लिए इसे अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने में सहयोगी बनकर, शिक्षक धर्म का पालन करें। हमें विश्वास है कि अगर आप सब अनमोल रत्न शिक्षक साथी हाथ से हाथ मिलाकर संगठित रूप से आगे बढ़े तो निश्चित ही बेसिक शिक्षा से नकारात्मकता की अंधेरी रात का अन्त होकर रोशनी की नयी किरण के साथ नया सवेरा अवश्य आयेगा। इसलिए--

👫 आओ हम सब हाथ मिलायें।
बेसिक शिक्षा का मान बढ़ायें।।

👉🏼 नोटः- यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक साथी प्रेरक कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को हम तक पहुँचाने में सहयोग करें। आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।

उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

साभार: मिशन शिक्षण संवाद उ० प्र०

निवेदन:- मिशन शिक्षण संवाद की समस्त गतिविधियाँ निःशुल्क, स्वैच्छिक एवं स्वयंसेवी हैं। जहाँ हम आप सब मिलकर शिक्षा के उत्थान और शिक्षक के सम्मान के लिए प्रयास कर रहे हैं। इसलिए यदि कहीं कोई लोभ- लालच या पद प्रतिष्ठा की बात कर, अपना व्यापारिक हित साधने की कोशिश कर रहा हो, तो उससे सावधान रह कर टीम मिशन शिक्षण संवाद को मिशन के नम्बर-9458278429 पर अवश्य अवगत करा कर सहयोग करें।

धन्यवाद अनमोल रत्न शिक्षक साथियों🙏🙏🙏
विमल कुमार
कानपुर देहात
11/03/2018

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews