✡नये सत्र की तैयारी📣 विनोद कुमार प्रधानाध्यापक प्रा०वि० चककलूटी, ज्ञानपुर, भदोही

◆नये शैक्षिक सत्र में प्राथमिक विद्यालयों के कुशल संचालन व प्रबंधन में सहायता हेतु प्रधानाध्यापकों के लिए अप्रैल माह की कार्य योजना◆


 सम्भावित बिन्दु :-

1 ✍परीक्षा परिणाम🎓 तैयार✍ करना एवं अंकपत्र  को वितरण करना।

2✍ नए सत्र के प्रथम दिन शिक्षकों का प्रधानाध्यापकों की  विशेष बैठक आयोजित करके विद्यालय🏡 की समस्याओं पर चर्चा एवं निर्णय करना।

3✍ग्रीष्मकालीन सत्र हेतु समय सारणी का निर्माण, तदनुसार पठन-पाठन प्रारम्भ कराना, पुरानी पुस्तकों📚 का संकलन व वितरण।

4 ✍छात्र उपस्थिति पंजिका सहित अन्य विविध अभिलेखों को अद्यतन कर कवर चढ़ा कर आकर्षक रूप देना।

 5✍छात्र👫 नामांकन वृद्धि हेतु विद्यालय प्रचार सामग्री बैनर, पोस्टर और पंपलेट इत्यादि की डिजाइनिंग व व्यवस्था करना।

6✍नामांकन मेले का आयोजन, प्रवेश आवेदन पत्र वितरण एवं नामांकन करना।

7✍कक्षा-5 अथवा 8 के छात्रों की स्थानांतरण प्रमाण पत्र पूर्ण करना व निर्गमित करना।

8✍ विद्यालय की साफ-सफाई व सजावट कर आकर्षक रूप देना। जिससे आने वाले अभिभावकों और बच्चों को आकर्षित किया जा सके।

9✍अभिलेखों का नवीनीकरण पृष्ठांकन एवं प्रमाणन करना।

10✍विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक आयोजित करके सर्व शिक्षा अभियान की कार्य योजना, विद्यालय का संचालन हिन्दी से अंग्रेज़ी माध्यम में परिवर्तन का प्रस्ताव पारित कराना, छात्र उपस्थिति सुधार, मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा, भौतिक सुविधाओं में परिवर्तन, सुधार इत्यादि हेतु ग्राम शिक्षा समिति से वार्ता।

11✍सामाजिक अंकेक्षण की कार्य योजना एवं टीम का निर्माण करने हेतु विद्यालय प्रबंध समिति की विशेष बैठक आयोजित कराना, सोशल ऑडिट हेतु तिथि का निर्धारण, सोशल आडिट टीम की बैठक आयोजित कराना।

12✍मध्यान्ह भोजन समिति की बैठक आयोजित कराना, एमडीएम गुणवत्ता सुधार एवं रसोइया चयन, नवीनीकरण की कार्रवाई करना।

13 ✍एसएमसी बैंक खाते के संचालन में परिवर्तन कराना, पास बुक अद्यतन कराकर सत्र 2017-18 के लिए रोकड़ पुस्तक लेजर इत्यादि को अद्यतन करना। बिल वाउचर फाइल करना।

14✍शिक्षक अभिभावक सभा का आयोजन करके शैक्षिक समस्याओं, छात्र उपस्थिति, अनुशासन, स्टेशनरी उपलब्धता इत्यादि पर चर्चा करना।

15✍विशेष तिथियों पृथ्वी दिवस, अम्बेडकर जयन्ती, विद्यार्थी जन्मोत्सव इत्यादि का आयोजन करना। बाल संसद का नवीनीकरण गठन एवं उपसमितियों का निर्माण।

16✍लगातार अनुपस्थित छात्रों के अभिभावकों से सम्पर्क, अन्यत्र गमन सम्बंधित छात्रों के नाम निरसन हेतु एसएमसी की बैठक में प्रस्ताव, विद्यालय के दैनिक कार्यों के सम्पादन हेतु शिक्षकों व बाल संसद सदस्यों को जिम्मेदारी देना।

17✍विभिन्न योजनाओं के सम्बंध में सूचनाए तैयार करना, मांग पत्र प्रेषित करना, पत्राचार, अधिकारियों से संपर्क कार्य करना।

इत्यादि इत्यादि

विनोद कुमार प्रधानाध्यापक प्रा वि चककलूटी ज्ञानपुर भदोही
संकलन:-
टीम मिशन शिक्षण संवाद

मिशन शिक्षण संवाद के  फेसबुक पेज, समूह, ब्लॉग, ट्विटर एवं यू-ट्यूब पर  ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और कमेंट के रूप में अपने विचार लिखने के लिए क्लिक करें-

1-फेसबुक पेज:-
@ https://www.facebook.com/shikshansamvad
2- फेसबुक समूह:-
@ https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
@ http://shikshansamvad.blogspot.in/
5- यू-ट्यूब
@ https://youtu.be/aYDqNoXTWdc

अपनी उपलब्धियों का विवरण, ऑडियो, वीडियो और फोटो भेजने का Whatsapp No.:- 9458278429 एवं ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।

Comments

Total Pageviews