क्यों आयी हूँ मैं

मैंने सोचा क्यों आयी हूँ मैं,
मैंने पूछा क्यों आयी हूँ मैं,
क्यों आयी हूँ मैं,
क्यों आयी हूँ मैं ।
किसी ने मुझे मारा ,
किसी ने मुझे छेड़ा ,
किसी ने मुझे बेचा ,
फिर क्यों दर्द सहूँ मैं ।
क्यों आयी हूँ मैं
क्यों आयी हूँ मैं
रब से पूछा क्यों भेजा मुझे ,
नहीं है प्यार किसी को मुझसे ,
क्यों भेजा है मुझे ,
क्यों भेजा है मुझे ।
रब ने कहा
जो तू न होती, जहान न होता
तेरे प्यार को तरसे खुदा
तू है प्यारी सी मेरी कल्पना
तू है प्यारी सी मेरी रचना
खुदा भी करे तेरी अर्चना ,
रब ने भेजा, इसीलिए मैं आयी
मै हूँ नन्ही सी प्यारी सी परी
जहाँ को बसाने मैं आयी
इसीलिए मैं आयी आयी
इसीलिए मैं आयी

रचयिता
अर्चना गुप्ता,
प्रभारी अध्यापिका, 
पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिजौरा,
विकास खण्ड-बंगरा,
जिला-झाँसी।

Comments

Total Pageviews