६११~ अनमोल रत्न ज़ाकिर अली खां कम्पोजिट स्कूल मामूरगंज, क़ादरचौक, बदायूं , उत्तर प्रदेश

 🏅#अनमोल_रत्न🏅

👉 शिक्षक का परिचय-

ज़ाकिर अली खां
कम्पोजिट स्कूल मामूरगंज, क़ादरचौक, बदायूं , उत्तर प्रदेश


प्रथम नियुक्ति- 09/11/2015
वर्तमान विद्यालय में नियुक्ति- 09/11/2015
👉  विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास:-
🟢 स्टाफ से बेहतर व सहयोगात्मक संबंध
🟢अविभावकों  व ग्रामवासियों  का पूर्ण सहयोग विद्यालय हित में मिलना,
🟢समस्त विद्यालय स्टाफ का तन मन और धन से विद्यालय हितों में सदैव सोचना
🟢काफी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा विद्यालय का आर्थिक सहयोग व श्री सुभाष चंद्र तथा श्री देवेन्द्र कुमार द्वारा विद्यालय के लिए श्रम दान। 






👉किए गए प्रयासों का परिणामः-
🟢विगत पांच वर्षों से नामांकन उत्तरोत्तर बढ़ा है जोकि पांच वर्ष पूर्व 353 था जो वर्तमान में 471 है
🟢समस्त विद्यालय स्टाफ विशेषकर श्रीमती स्मृति परमार जी के द्वारा नवाचारों के कारण विद्यालय व शिक्षा के प्रति बच्चों का आकर्षण बढ़ने से पहले की अपेक्षा उपस्थिति बहुत बेहतर लगभग 81% है।
🟢विद्याज्ञान,नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षाओं में तथा राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्र वृति प्रवेश परीक्षा में अब तक विद्यालय के लगभग आधा दर्जन बच्चों ने सफलता पाई है।
👉विद्यार्थियों की उपलब्धियां:-
विभिन प्रतियोगी परीक्षाओं में लगभग आधा दर्जन छात्र छात्राओं को उनके सफलता प्राप्ति पर BRC स्तर, विद्यालय स्तर तथा ग्राम स्तर पर सम्मानित व पुरस्कृत किया गया।


🟢गतिविधियां :-
समस्त स्टाफ के द्वारा संदर्शिकाओं व विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए तथा स्व निर्मित TLM, शिक्षण योजना व पाठ योजना का उपयोग करके आकर्षक तथा उपयोगी गतिविधियों के द्वारा शिक्षण कार्य करना ।
श्रीमती स्मृति परमार सहायक अध्यापक , श्रीमति परवीन बेगम,श्रीमती वंदना शर्मा, श्री राम निवास तथा अन्य स्टाफ द्वारा बच्चों को आवश्यक अवसरों पर आकर्षक सांस्कृतिक, सामाजिक व खेलकूद गतिविधियां कराई जाती हैं जिससे बच्चों में शिक्षा व विद्यालय के प्रति आकर्षण उत्पन्न होता है।
🟢शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां
मेरे अर्थात ज़ाकिर अली खां द्वारा चार सत्र लगातार ज़िला स्तर पर शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक का सम्मान हासिल करना।तथा अन्य NGOs व DIET बदायूं व BRC कादरचौक द्वारा विभिन्न अवसरों पर सम्मान प्राप्त करना,तथा बच्चों के लिए शैक्षिक काव्य लेखन करना।
बच्चों व विद्यालय की भौतिक निपुणता के कारण विद्यालय का P M SHRI योजना में चयन
🟢श्रीमती स्मृति परमार (AT) द्वारा विभिन्न इवेंट्स में राज्य स्तरीय पुरस्कार तथा राज्य स्तर पर पाठ योजना का चयन।













🟢मेरे तथा श्रीमती स्मृति परमार के द्वारा आकर्षक TLMs का निर्माण
विद्यालय यूट्यूब चैनल ZED MENTOR पर विद्यालय में हुई गतिविधियों की विडियोज को अपलोड किया गया। विद्यालय स्टाफ के द्वारा तरह-तरह के नवाचारों का सृजन कर बच्चों के साथ करना व वीडियो बनाकर संसार में अन्य बच्चों व शिक्षकों के हितार्थ यूट्यूब पर अपलोड करना होता है।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0pWvFWdkBVupCmkW8YGwEWvugZdmSxmso4KhSqcFzz71uscnCiPq8Uqkk8p1mDRNRl&id=100069042482506&mibextid=Nif5oz

👉 मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:-
मिशन को संदेश देना ऐसा है जैसे सूरज को रोशनी दिखाना,फिर भी एक मशवरा देना चाहूंगा कि वैसे तो मिशन अपने आप को बहुत अधिक हाईलाइट नहीं करता फिर भी इस ध्येय के साथ कि अधिक से अधिक साथियों के पास मिशन के सभी स्तंभों की जानकारी पहुंचे,मिशन को बहुत अधिक गैप न देकर कार्यशाला का आयोजन करना चाहिए।

👉शिक्षक समाज के लिए संदेश :-
प्रिय साथियों से मैं कहना चाहूंगा कि मिशन ने अपने को दर्पण बनाकर हम टीचर्स के सामने रख दिया है जो चाहे इस दर्पण को सामने रख कर अपने आप को शैक्षिक,सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से संवार ले।
संकलन - सचिन सक्सेना
टीम मिशन शिक्षण संवाद बदायूँ

Comments

Total Pageviews

1165093