35- दानरत्न श्री लक्ष्मण सिंह राणा जी, उत्तराखण्ड

 🏅#दानरत्न🏅

दानरत्न- श्री #लक्ष्मण_सिंह_राणा जी


दान का विवरण- एक डिजीटल बोर्ड के लिए धनराशि-100000 रुपए

विद्यालय का नाम - राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैणी हिन्दाव, भिलंगना, टिहरी गढ़वाल



श्री लक्ष्मण सिंह राणा जी द्वारा हमारे विद्यालय रा० प्रा० वि० लैणी हिन्दाव भिलंगना, टिहरी गढ़वाल उत्तराखण्ड को बच्चों की शिक्षा में आई० सी० टी०  का प्रयोग कर शैक्षिक उन्नयन उद्देश्य से जो डिजीटल बोर्ड भेंट किया गया है, उसके लिए समस्त विद्यालय परिवार हृदय से आभारी है।

शिक्षा के प्रति आपकी सकारात्मक सोच और बच्चों के प्रति आपके इस आत्मीय लगाव के लिए हम आपको धन्यवाद प्रेषित करते हैं। आज के तकनीकी युग में अति दुर्गम क्षेत्र में अवस्थित विद्यालय में  अध्ययनरत ग्रामीण परिवेश के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। परोपकार की भावना से आपके द्वारा किया गया यह दान निश्चित ही बच्चों की शैक्षिक प्रगति का एक सकारात्मक साधन है इस पुनीत कार्य के लिए समस्त विद्यालय परिवार सदैव आपका आभारी रहेगा। आपके इस दान रूपी अभिनव प्रयास से हमारा विद्यालय लाभान्वित हो रहा है विद्यालय परिवार सदैव छात्रहित एवं समाज हित हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रयासरत रहेगा। 

🙏 साभार -

हृदय राम अंथवाल (प्रधानाध्यापक)

एवं समस्त विद्यालय परिवार

रा० प्रा० वि० लैणी हिन्दाव भिलंगना टिहरी गढ़वाल, उत्तराखण्ड

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid02AjWLNeZHgaxsHq28r3bJsLqzC8HeG2nzYocWUwtP5mMVbHY5Q61qESNuGJvDtTKol&id=100069042482506&mibextid=Nif5oz

सहयोग- डाॅ० माला ममगाईं

जिला एडमिन, टिहरी गढ़वाल

संकलन- माधव सिंह नेगी

टीम मिशन शिक्षण संवाद उत्तराखण्ड

Comments

Total Pageviews