सच है हम सब शिक्षक हैं
सच है हम सब शिक्षक हैं
हम खूब कमाल करते हैं
एक डाल पर कई तरह के
फूल खिलाने का हुनर रखते हैं
सच है ...................
हम खूब कमाल करते हैं
एक डाल पर कई तरह के
फूल खिलाने का हुनर रखते हैं
सच है ...................
नन्ही कलियों को हम ही
खिलना सिखाते हैं
गलत अौर सही का उनको
फर्क बताते हैं
बच्चों की योग्यता को पहचान
उसे निखारने का हुनर रखते हैं
सच है हम.........
खिलना सिखाते हैं
गलत अौर सही का उनको
फर्क बताते हैं
बच्चों की योग्यता को पहचान
उसे निखारने का हुनर रखते हैं
सच है हम.........
जब मात-पिता बच्चों को कुछ
समझा नहीं हैं पाते
तब परेशान होकर वो
हमारे पास ही आते
उनकी हर मुश्किल को
हम ही आसान करते हैं
सच है हम.............
समझा नहीं हैं पाते
तब परेशान होकर वो
हमारे पास ही आते
उनकी हर मुश्किल को
हम ही आसान करते हैं
सच है हम.............
शिक्षक होना कोई आसान नहीं
यह है अहम जिम्मेदारी
भारत के नव निर्माण मे हैं
महत्वपूर्ण भूमिका हमारी
क्योंकि हम ही अंधेरों को दूर भगाकर
नई जोत जलाने का हुनर रखते हैं
सच है हम......................
यह है अहम जिम्मेदारी
भारत के नव निर्माण मे हैं
महत्वपूर्ण भूमिका हमारी
क्योंकि हम ही अंधेरों को दूर भगाकर
नई जोत जलाने का हुनर रखते हैं
सच है हम......................
रचयिता
मोनिका सिंह,
इंचार्ज प्रधान अध्यापिका,
उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनापुर,
विकास क्षेत्र -शाहाबाद,
जनपद - हरदोई।
मोनिका सिंह,
इंचार्ज प्रधान अध्यापिका,
उच्च प्राथमिक विद्यालय मिठनापुर,
विकास क्षेत्र -शाहाबाद,
जनपद - हरदोई।
Comments
Post a Comment