बेसिक शिक्षा को विश्व स्थान दिलाना है
गौरवशाली गुरु पद की गरिमा को फिर से पाना है
प्रदेश की बेसिक शिक्षा को विश्व स्थान दिलाना है
प्रदेश की बेसिक शिक्षा को विश्व स्थान दिलाना है
नहीं रुकेंगे नहीं थकेंगे कितनी भी मुश्किल आयें
आगे ही बढ़ते जाएंगे चाहें पर्वत टकरायें
दर्जा विश्व गुरु का फिर से भारत को दिलवाना है
प्रदेश की बेसिक शिक्षा को विश्व स्थान दिलाना है
अपने खून पसीने से हम बंजर धरती सींच रहे
नकारात्मक शब्दों वाले मुंह को ऐसे भींच रहे
अम्बर को छू लें ऐसा उच्च ध्वज फहराना है
प्रदेश की बेसिक शिक्षा को विश्व स्थान दिलवाना है
बीत चुकी है काली रातें नवप्रभात तैयार खड़ा
बेसिक शिक्षक परिवर्तन को समर में पैर गड़ाए खड़ा
भारत मां के बेटों से सब जग जगमग करवाना है
प्रदेश की बेसिक शिक्षा को विश्व स्थान दिलाना है
प्रदेश की बेसिक शिक्षा को विश्व स्थान दिलाना है
रचयिता
श्रीश कुमार बाजपेई " प्रभात "
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय टण्डौना,
विकास खण्ड-हरियावां,
जनपद-हरदोई।
श्रीश कुमार बाजपेई " प्रभात "
सहायक अध्यापक,
उच्च प्राथमिक विद्यालय टण्डौना,
विकास खण्ड-हरियावां,
जनपद-हरदोई।
Comments
Post a Comment