१७०- पारुल मौर्या, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुवायां, शाहजहाँपुर
*मिशन शिक्षण संवाद*
_दिनांक_ : *02-09-2017*
_दिनांक_ : *02-09-2017*
♂ _*मित्रों*_ आज हम आपका परिचय *मिशन शिक्षण संवाद* के माध्यम से *जनपद-शाहजहांपुर* से बेसिक शिक्षा की _अनमोल रत्न_ *शिक्षिका बहन पारुल मौर्या जी* से करा रहे हैं। जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और आधुनिक भारत के निर्माण में अपने शिक्षक होने की कर्तव्यनिष्ठा से अभावग्रस्त परिवेश को भी प्रभावित और आकर्षक बना दिया। जिससे बच्चों एवं अभिभावकों के बीच शिक्षा एवं शिक्षक के विश्वास को मजबूत आधार प्राप्त हो रहा है। जो बेसिक शिक्षा के लिए गौरव और सम्मान का अनुकरणीय और प्रेरक प्रयास है।
_तो आइये जानते है *भाई शरद चौहान जी मिशन शिक्षण संवाद शाहजहांपुर* द्वारा भेजी गयी एक प्रेरक रिपोर्ट:-_
_तो आइये जानते है *भाई शरद चौहान जी मिशन शिक्षण संवाद शाहजहांपुर* द्वारा भेजी गयी एक प्रेरक रिपोर्ट:-_
♂ *पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुवायाँ प्रथम, जनपद - शाहजहाँपुर*
_“कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता,_
_एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।।”_
_एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।।”_
路♂ उत्तर प्रदेश के बेसिक स्कूलों की दशा किसी से छिपी नहीं है, संसाधनों की कमी और समाज की उपेक्षा,गैर शैक्षणिक कामों के बोझ के तले दबे होने के बाबजूद कुछ नायाब हीरे अपनी चमक से बेसिक शिक्षा को रोशन करने का काम कर रहे हैं।
ऐसी ही एक विज्ञान शिक्षिका है *पारुल मौर्या , पूर्व मा० वि० पुवायॉं प्रथम , जनपद -शाहजहॉंपुर।* इन्होंने अपनी लगन और मेहनत से एक वर्ष के अंदर ही एक सुसज्जित विज्ञान प्रयोगशाला तैयार कर ली है। इनके कुशल निर्देशन में नित रोज बच्चे स्वयं सीखकर नये नये ⚗प्रयोग करते हैं , जिससे बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास परिलक्षित होने लगा है । विज्ञान शिक्षक होने के साथ साथ आप का कला से विशेष प्रेम है। इन्होंने स्वयं पेंटिंग करके अपनी प्रयोगशाला को एक नया कलेवर व सौंदर्य प्रदान किया है। विद्यालय में प्रयोग करने के साथ आप बच्चों को विभिन्न शैक्षिक व सामुदायिक केंद्रों का भ्रमण भी कराती हैं तथा *अन्य संस्थानों के विद्वानों को अपने विद्यालय में अतिथि शिक्षक के रूप में आमंत्रित भी करती हैं ।* प्रस्तुत है आपके विद्यालयों की कुछ झलकियॉ-
_ *मिशन शिक्षण संवाद परिवार* की ओर से *बहन पारुल मौर्या जी* को बेसिक शिक्षा के मान, सम्मान और गौरव को इसी तरह सतत बढ़ाते रहने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!_
_साथ ही *शरद चौहान जी* का विशेष आभार जिन्होंने बेसिक शिक्षा की वर्तमान संजीवनी विद्यालयों एवं शिक्षकों के सराहनीय कार्यों एवं गतिविधियों के प्रचार- प्रसार को महत्वपूर्ण समझ कर अनमोल रत्नों का विवरण *मिशन शिक्षण संवाद टीम* तक पहुँचाने में सहयोग किया।_
_साथ ही *शरद चौहान जी* का विशेष आभार जिन्होंने बेसिक शिक्षा की वर्तमान संजीवनी विद्यालयों एवं शिक्षकों के सराहनीय कार्यों एवं गतिविधियों के प्रचार- प्रसार को महत्वपूर्ण समझ कर अनमोल रत्नों का विवरण *मिशन शिक्षण संवाद टीम* तक पहुँचाने में सहयोग किया।_
मित्रों यदि आप या आपके आसपास कोई बेसिक शिक्षा का शिक्षक अच्छे कार्य कर शिक्षा एवं शिक्षक को सम्मानित स्थान दिलाने में सहयोग कर रहा है तो बिना किसी संकोच के अपने विद्यालय की उपलब्धियों और गतिविधियों को मिशन शिक्षण संवाद तक पहुँचाने में सहयोग करें।
☀ आपकी ये उपलब्धियाँ और गतिविधियाँ हजारों शिक्षकों के लिए नयी ऊर्जा और प्रेरणा का काम करेंगी। इसलिए बेसिक शिक्षा को सम्मानित स्थान दिलाने के लिए हम सब मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जुड़कर एक दूसरे से सीखें और सिखायें। बेसिक शिक्षा की नकारात्मकता को दूर भगायें।
_उपलब्धियों का विवरण और फोटो भेजने का Whatsapp No.- 9458278429 ईमेल- shikshansamvad@gmail.com है।_
_मिशन शिक्षण संवाद के *फेसबुक पेज*_ _पर ऐसे ही अनेकानेक नवाचार देखने, पढ़ने और पेज लाइक करने के लिए क्लिक करें-_
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad
1-फेसबुक पेज:-
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
@ https://m.facebook.com/shikshansamvad/
2- फेसबुक समूह:-
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
https://www.facebook.com/groups/118010865464649/
3- मिशन शिक्षण संवाद ब्लॉग
http://shikshansamvad.blogspot.in/
http://shikshansamvad.blogspot.in/
4- Twitter
https://twitter.com/shikshansamvad?s=09
https://twitter.com/shikshansamvad?s=09
5- यू-ट्यूब
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
https://youtu.be/aYDqNoXTWdc
Comments
Post a Comment