सलीके की 10 बातें
चीज नुकीली देनी हो तो
अपनी ओर नोंक रखेंगे।
अपनी ओर नोंक रखेंगे।
पन्ना या फिर नोट पलटना,
थूक प्रयोग नहीं करेंगे।
थूक प्रयोग नहीं करेंगे।
पट्टी, कुर्सी, आसन कोई,
नहीं पैर से खींचेंगे।
नहीं पैर से खींचेंगे।
पूरे मन से करें प्रार्थना,
नेत्र सदा ही मींचेंगे।
नेत्र सदा ही मींचेंगे।
खाने-पीने की चीजों को
कभी नहीं उछालेंगे।
कभी नहीं उछालेंगे।
और जहाँ तक सम्भव होगा,
चीजों को नहीं लांघेंगे।
चीजों को नहीं लांघेंगे।
भोजन करने वाले को हम
देखेंगे न टोकेंगे।
देखेंगे न टोकेंगे।
धूम्रपान करता हो कोई
उसे प्यार से रोकेंगे।
उसे प्यार से रोकेंगे।
खांसी, छींक, जम्हाई आये
मुँह पर हाथ लगायेंगे।
मुँह पर हाथ लगायेंगे।
किसी जानवर, कीड़े को हम
बिलकुल नहीं सतायेंगे।
बिलकुल नहीं सतायेंगे।
रचनाकार
प्रशान्त अग्रवाल
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय डहिया
विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी
ज़िला बरेली (उ.प्र.)
प्रशान्त अग्रवाल
सहायक अध्यापक
प्राथमिक विद्यालय डहिया
विकास क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी
ज़िला बरेली (उ.प्र.)
Comments
Post a Comment