७१५~ अनमोल रत्न देवेश कुमार अवस्थी उच्च प्राथमिक विद्यालय पैरार शाहपुर, ब्लॉक- बरनाहल, जनपद- मैनपुरी राज्य- उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न शिक्षक-2025🏅
मित्रो आज आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से एक ऐसे अनमोल_रत्न शिक्षक साथी का परिचय करा रहे हैं जिन्होंने अपने सकारात्मक, सहयोगात्मक एवं समर्पित प्रयासों से न सिर्फ अपने विद्यालय को आकर्षक, प्रेरक और अनुकरणीय बनाया बल्कि बच्चों को भी विविध प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता दिलाकर विद्यालय के प्रति सामाजिक विश्वास को भी मजबूत करने की सफलता प्राप्त की है। साथ ही अपने भतीजे का नामांकन अपने ही विद्यालय में करवाकर, उन लोगों को भी सकारात्मक संदेश देने का काम किया, जिनको सरकारी शिक्षक शब्द में सिर्फ दोष दर्शन होते हैं।आइये देखते हैं आपके द्वारा किये गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को-
👉1- शिक्षक- देवेश कुमार अवस्थी
👉2- विद्यालय- उच्च प्राथमिक विद्यालय पैरार शाहपुर, ब्लॉक- बरनाहल, जनपद- मैनपुरी राज्य- उत्तर प्रदेश
https://www.facebook.com/share/p/1Ay9DqXGuo/
👉3- शिक्षक के रूप में सेवा की शुरुआत का वर्ष 2015
👉4- शिक्षक के रूप में आप द्वारा विद्यालय, बच्चों और समाज के बीच किए गये स्वैच्छिक स्वयंसेवी के रूप में प्रेरक, अनुकरणीय एवं सकारात्मक कार्यों का संक्षिप्त विवरण विद्यालय को संदर्भ आकर्षक बनाने हेतु अपने प्रयासों से टाई बेल्ट आई का टी-शर्ट गमले उपलब्ध कराये।
पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधारोपण कर बच्चों में प्रकृति की प्रथम संवेदनशीलता जगाई और विद्यालय को अपने प्रयासों से लगभग 50 गमले और पौधे उपलब्ध कराये।
अभिभावकों से सतत संवाद स्थापित कर विद्यालय के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न किया। अपने भतीजे का नामांकन निजी विद्यालय में न करा कर इस विद्यालय में कराया ताकि समाज को एक प्रेरक संदेश दिया जा सके।
👉5- वर्तमान विद्यालय में आपके द्वारा किए जा रहे प्रेरक प्रयास वर्ष
👉A- विद्यालय में नामांकन-
वर्ष 2023- 58
वर्ष 2024- 63
वर्ष 2025- 77
👉B- विद्यालय में उपस्थिति का प्रतिशत-
वर्ष 2023- 75%
वर्ष 2024- 80%
वर्ष 2025- 85%
👉C- विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों की औसत संख्या- 35
👉D- विद्यालय के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता।
वर्ष, परीक्षा का नाम, उत्तीर्ण विद्यार्थियों की संख्या- 21
वर्ष 2023 में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन-03
वर्ष 2024 में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चयन -02
वर्ष 2024 में अटल आवासीय विद्यालय आगरा में चयन -05
वर्ष 2025 में राष्ट्रीय आय में योग्यता आधार छात्रवृत्ति परीक्षा में चयन -01
वर्ष 2022 में स्तरीय राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयन-03
वर्ष 2023 में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयन -04
वर्ष 2024 में राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में चयन-03
(E) खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सफलता - वर्ष 2024 में खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र शिवम ने 100 मीटर 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया
वर्ष 2025 में छात्र उत्कर्ष में स्लोगन प्रतियोगिता में जिला स्तर में तीसरा स्थान प्राप्त किया।
👉6- शिक्षक के रूप में शोध, नवाचार आदि यदि कोई हो तो उसका संक्षिप्त विवरण - विद्यार्थियों की उपस्थिति व नामांकन वृद्धि हेतु नवाचारी टीएलएम
कक्षा कक्ष में नवीन शिक्षण विधियां का प्रयोग जिससे विद्यार्थियों की सीखने में रुचि बढ़ी।
डिजिटल संसाधनों का उपयोग कर शिक्षण को रोचक व प्रभावी बनाना।
सामुदायिक सहयोग वर्ष 2022 में समाजसेवी श्री अर्चित शर्मा जी द्वारा विद्यालय को प्रोजेक्टर प्रदान किया गया।
वर्ष 2023 में समाजसेवी श्री अक्षय यादव जी द्वारा विद्यालय को एक कंप्यूटर विद इनवर्टर प्रदान किया गया।
वर्ष 2024 में समाजसेवी श्री अवधेश अग्रवाल जी संस्थापक आलंबन ग्रुप ने विद्यालय को एक स्मार्ट टीवी प्रदान किया।
इस विद्यालय की सहायक अध्यापक श्री अमित प्रताप सिंह जी द्वारा विद्यालय की कक्षा-कक्ष को सुंदर बनाने के लिए दो कक्षा कक्ष को पूरी तरह फ्लेक्स पेपर से ढका और सुंदर एवं आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण कराया।
👉7- संकलन : देवेश अवस्थी मैनपुरी
नोट- यदि आप भी एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं और आपने भी अपने विद्यालय में कुछ ऐसे प्रेरक और अनुकरणीय कार्य किए हैं जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए भी प्रेरक एवं अनुकरणीय हो सकते हैं तो उसका विवरण और विवरण को प्रमाणित करती हुई कुछ महत्वपूर्ण फोटो मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर जरूर भेजें। क्योंकि जिस तरह से सरकारी शिक्षा और शिक्षक के नाम पर अनेकों भ्रम और भ्रान्तियों के साथ उसके सामाजिक विश्वास को कमजोर करने के लिए, नकारात्मकता फैलाई जाती रहती है, उसके लिए हम सभी को अपनी सकारात्मकता की लाइन इतनी अधिक लम्बी करनी होगी। जिससे नकारात्मकता फैलाने वाले स्वयं एक दिन सकारात्मक होकर सरकारी शिक्षा और शिक्षक के प्रयासों को मानने एवं स्वीकारने को मजबूर हो जायें। क्योंकि-
"हमने ही बदला था। हम ही बदल रहे हैं। हम ही बदलकर रहेंगे"
धन्यवाद!🙏🙏🙏
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
31-08-2025
वर्ष 2024 में समाजसेवी श्री अवधेश अग्रवाल जी संस्थापक आलंबन ग्रुप ने विद्यालय को एक स्मार्ट टीवी प्रदान किया।
इस विद्यालय की सहायक अध्यापक श्री अमित प्रताप सिंह जी द्वारा विद्यालय की कक्षा-कक्ष को सुंदर बनाने के लिए दो कक्षा कक्ष को पूरी तरह फ्लेक्स पेपर से ढका और सुंदर एवं आधुनिक लाइब्रेरी का निर्माण कराया।
👉7- संकलन : देवेश अवस्थी मैनपुरी
नोट- यदि आप भी एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं और आपने भी अपने विद्यालय में कुछ ऐसे प्रेरक और अनुकरणीय कार्य किए हैं जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए भी प्रेरक एवं अनुकरणीय हो सकते हैं तो उसका विवरण और विवरण को प्रमाणित करती हुई कुछ महत्वपूर्ण फोटो मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर जरूर भेजें। क्योंकि जिस तरह से सरकारी शिक्षा और शिक्षक के नाम पर अनेकों भ्रम और भ्रान्तियों के साथ उसके सामाजिक विश्वास को कमजोर करने के लिए, नकारात्मकता फैलाई जाती रहती है, उसके लिए हम सभी को अपनी सकारात्मकता की लाइन इतनी अधिक लम्बी करनी होगी। जिससे नकारात्मकता फैलाने वाले स्वयं एक दिन सकारात्मक होकर सरकारी शिक्षा और शिक्षक के प्रयासों को मानने एवं स्वीकारने को मजबूर हो जायें। क्योंकि-
"हमने ही बदला था। हम ही बदल रहे हैं। हम ही बदलकर रहेंगे"
धन्यवाद!🙏🙏🙏
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
31-08-2025
































Comments
Post a Comment