134/2025, बाल कहानी- 25 अगस्त
बाल कहानी - खुशी का जल संकल्प
-----------------------------
खुशी का परिवार ग्राम बौखर में रहता है। खुशी प्राथमिक विद्यालय बौखर में कक्षा चार की छात्रा है। वह बहुत आज्ञाकारी लड़की है। वह स्कूल आने वाली नियमित छात्राओं में से एक है।
एक दिन खुशी के विद्यालय में जल जीवन मिशन लखनऊ की टीम आयी। उन्होंने सब बच्चों को इकट्ठा किया। इसके बाद जल जीवन मिशन पर आधारित प्रोजेक्टर पर एक लघुकथा दिखायी। जल संरक्षण विषय से सम्बन्धित सभी बच्चों की पेन्टिंग्स प्रतियोगिता करायी। सबसे अच्छी पेन्टिंग्स खुशी की चयनित हुई। खुशी ने जल बचाव के विभिन्न उपायों को चित्रों के माध्यम से दर्शाया। अच्छी पेन्टिंग्स के लिए खुशी को पुरस्कृत किया गया। जल जीवन मिशन टीम के जरिए बच्चों ने संकल्प लिया कि अपने घर के आसपास बर्बाद हो रहे जल को कैसे बचाया एवं संरक्षित किया जाए!
खुशी ने भी जल बचाओ संकल्प लिया। खुशी व सभी बच्चों ने तय किया कि प्रत्येक मुहल्ले से बच्चों की एक टीम बनाई जायेगी, जो जल संरक्षण के लिए कार्य करेगी। जो लोग अनावश्यक रूप से ज्यादा जल बर्बाद करते है, टीम द्वारा उनको जल संरक्षण के बारे में बतायेगी व समझायेगी। किन्तु जो लोग जान-बूझकर जल बर्बादी के कारण बनेंगे, उनको दण्डित किये जाने का प्रावधान किया जायेगा। इसमें ग्राम प्रधान का आपेक्षित सहयोग लिया जायेगा। दण्डित होने की वजह से ग्राम बौखर में अधिक जल बर्बादी पर रोक लग गई।
#संस्कार_सन्देश -
बच्चों के साथ-साथ सभी लोगों को जल संकल्प लेना चाहिए कि पानी को आवश्यक मात्रा में खर्च किया जाए एवं जल संरक्षण के उपाय पर विशेष ध्यान दिया जाए।
कहानीकार-
#मिथुन_भारती (स०अ०)
प्राथमिक विद्यालय बौखर
वि० क्षे०- सरीला, जनपद- हमीरपुर
✏️संकलन
📝टीम #मिशन_शिक्षण_संवाद
#दैनिक_नैतिक_प्रभात
Comments
Post a Comment