७१६~ अनमोल रत्न शहाना सैफी प्राथमिक विद्यालय नंबर एक नगर क्षेत्र, ब्लॉक- पिलखुवा, जनपद- हापुड़, उ०प्र०

 🏅#अनमोल_रत्न शिक्षक-2025🏅

मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से एक ऐसी अनमोल_रत्न शिक्षिका बहन का परिचय करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित प्रयासों से बिना किसी विपरीत और विषम परिस्थितियों पर ध्यान दिये शिक्षा के उत्थान और मानवता के कल्याण को अपना जुजून बनाया। जिसका परिणाम है कि आज जहाँ अनेकों विद्यालयों से नामांकन कम होने की सूचनायें मिलती रहती हैं वहीं आपके विद्यालय में लगातार नामांकन में वृद्धि हो रही है। जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक प्रयास हैं।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को-
👉▪️शिक्षक - शहाना सैफी (शिक्षामित्र)
👉▪️विद्यालय - प्राथमिक विद्यालय नंबर एक नगर क्षेत्र, ब्लॉक- पिलखुवा, जनपद- हापुड़, उ०प्र०
https://www.facebook.com/share/p/1BJjP9XhXV/
▪️शिक्षक के रूप में सेवा की शुरुआत- 13 अगस्त- 2007
👉▪️संक्षिप्त कार्यविवरण - विद्यालय में बच्चों की संख्या 85 से 200 तक पहुंचना बहुत मुश्किल था लेकिन नामुमकिन नहीं था। बच्चों को नए नवाचार से सिखाना तथा अभिभावकों को समय समय पर प्रोत्साहित करना और घर घर संपर्क करके अभिभावकों को जागरूक करना मेरा जुनून बन गया था। विद्यालय का वातावरण टी०एल०एम० बनाकर सुसज्जित करना।
यही स्वयं का कार्य रंग ले आया। अभिभावक देखते-देखते विद्यालय सहयोगी बनने लगे। विद्यालय में मेरे अकेले होने पर भी व्यवस्था बहुत अच्छी होती गई।





👉▪️समय-समय पर विशेष अवसरों को आकर्षक रूप देकर बच्चों को प्रोत्साहित करना अपनी आदत बना लिया।
A: नामांकन विवरण :
सन 2023  - नामांकन 86
सन 2024  - नामांकन 120
सन 2028   - नामांकन 132
B :  विद्यालय में छात्र उपस्थिति -
    वर्ष 2023 - 85% उपस्थिति
    वर्ष 2024 - 88%उपस्थिति
    वर्ष 2025  - 96%उपस्थिति






C :  विद्यालय में 100% उपस्थिति रहने वालें बच्चों की संख्या- 92
D :  विद्यालय के बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा में सफ़लता
वर्ष 2024 में हिंदी क्विज प्रतियोगिता में बच्चों की संख्या - 66
E :  खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सफलता -
वर्ष 2024 में लूडो प्रतियोगिता में पिलखुवा विकासखण्ड के सभी विद्यालयों के बच्चों के साथ प्रतियोगिता आयोजित होने पर हमारे विद्यालय के बच्चे प्रथम स्थान।
डांस प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन 30 बच्चे







👉▪️शिक्षक के रूप में नवाचार -
नवाचार का नाम ....  गुलाब
बच्चों को फूल पसंद होते है इसलिए मैने बच्चों को फूल के माध्यम से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी की जीवनी बच्चों को बताई। देखा कि हर बच्चा उत्सुक होकर सुन भी रहा है और बताने की कोशिश कर रहा है। गुलाब का फूल लेकर सभी बच्चे बहुत खुश और आत्मविश्वास से परिपूर्ण दिखे।
संकलन- ज्ञानप्रकाश टीम मिशन शिक्षण संवाद

नोट- यदि आप भी एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं और आपने भी अपने विद्यालय में कुछ ऐसे प्रेरक और अनुकरणीय कार्य किए हैं जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए भी प्रेरक एवं अनुकरणीय हो सकते हैं तो उसका विवरण और विवरण को प्रमाणित करती हुई कुछ महत्वपूर्ण फोटो मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर जरूर भेजें। क्योंकि जिस तरह से सरकारी शिक्षा और शिक्षक के नाम पर अनेकों भ्रम और भ्रान्तियों के साथ उसके सामाजिक विश्वास को कमजोर करने के लिए, नकारात्मकता फैलाई जाती रहती है, उसके लिए हम सभी को अपनी सकारात्मकता की लाइन इतनी अधिक लम्बी करनी होगी। जिससे नकारात्मकता फैलाने वाले स्वयं एक दिन सकारात्मक होकर सरकारी शिक्षा और शिक्षक के प्रयासों को मानने एवं स्वीकारने को मजबूर हो जायें। क्योंकि-
"हमने ही बदला था। हम ही बदल रहे हैं। हम ही बदलकर रहेंगे"
धन्यवाद!🙏🙏🙏
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
31-08-2025


Comments

Total Pageviews