७११~ अनमोल रत्न धर्मवीर सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदीपुर, तरबगंज, गोंडा, उत्तर प्रदेश
🏅#अनमोल_रत्न 2025🏅
मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से एक ऐसे अनमोल_रत्न शिक्षक साथी का परिचय करा रहे हैं जिन्होंने विद्यालय में एकल शिक्षक होते हुए भी अपनी लगन और मेहनत से हर सम और विषम परिस्थितियों के साथ सामंजस्य एवं समन्वय बनाते हुए, विविध शैक्षिक गतिविधियों के साथ अपने विद्यालय को न सिर्फ आकर्षक बनाया, बल्कि विद्यालय को सामाजिक विश्वास का केन्द्र भी बनाने में सफलता प्राप्त की है। जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक है।
आइये देखते आपके द्वारा विद्यालय स्तर पर किए गये प्रेरक एवं अनुकरणीय कार्यों को-
👉1.शिक्षक का परिचय :-
शिक्षक- #धर्मवीर सिंह
विद्यालय- उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदीपुर, तरबगंज, गोंडा, उत्तर प्रदेश
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 13/03/2021
https://www.facebook.com/share/p/16oWAFLcJC/
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :- स्वयं के प्रयास व विभाग के सहयोग से विद्यालय का भौतिक परिवेश सुंदर व आकर्षक बनाने हेतु 110 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कक्षा- कक्षों को सुंदर TLM से सुसज्जित किया ताकि बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत हो। एकल अध्यापक होने के बावजूद अभिभावकों का भरोसा जीतना, जिसका परिणाम प्राइवेट स्कूलों से बच्चे नाम कटा कर विद्यालय में प्रवेश ले रहे हैं।
👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम:-
A- पहले ही प्रयास में नामांकन 51 से 109 किया
वर्तमान में (2025-26)- 67
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत
85- 90%
👉4- विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ:-
A- विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त पुरस्कार विवरण :
विद्यार्थियों ने ब्लॉक और जनपद स्तर पर निबंध प्रतियोगिता, कला प्रतियोगिता, लेखन प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर सफलता प्राप्त की और पुरस्कार प्राप्त किए हैं।
👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:- बच्चों के समय समय पर नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रोल प्ले, खेलकूद गतिविधियों का आयोजन किया जाता हैं।
👉6 - शिक्षक और विद्यालय की उपलब्धियाॅं :-
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण :- खेल-खेल में शिक्षा, कला शिल्प से सर्वांगीण विकास, चित्रकला के माध्यम से शिक्षण, कान्सेप्ट मैपिंग पर कार्य, सरल अंग्रेजी अधिगम पर कार्य, ICT के माध्यम से शिक्षण।
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों विवरण : जनपद स्तर पर विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया गया हैं।
C- शिक्षकों की अन्य उपलब्धियाँ : 1-विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति से प्रभावित होकर आदरणीय विधायक तरबगंज द्वारा विद्यालय में RO वाटर मशीन की स्थापना
2- विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास की स्थापना
3- बच्चों के पढ़ने हेतु पुस्तकालय में पुस्तकों की व्यवस्था स्वयं व विभाग द्वारा जिससे बच्चे नित नई नई जानकारी प्राप्त करते हैं।
4- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में विद्यालय के छात्र वैभव की जिले में 12वीं रैंक
5-कविता कंपटीशन में विद्यालय की छात्रा हर्षिता ब्लॉक स्तर पर चयनित।
6-वर्ष 2023 में विद्यालय के अध्यापक को ब्लॉक स्तर पर आदर्श शिक्षक का पुरस्कार।
7-बच्चों के द्वारा खेलों में प्रतिभाग, विभिन्न कंपटीशन में प्रतिभाग के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर
बच्चों और उनके अभिभावकों से सम्मान मिलना ही मेरी और मेरे विद्यालय की महत्वपूर्ण उपलब्धि हैं।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश :- "उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक मत रुको" -स्वामी विवेकानंद जी के इस कथन को आत्मसात करते हुए भविष्य में मेरा प्रयास छात्रों को स्मार्ट एजुकेशन देकर शारीरिक मानसिक पर नैतिक विकास करते हुए शिक्षा ,संस्कार, अनुशासन को अपनाते हुए देश का भावी नागरिक बन राष्ट्र निर्माता बनाने का है ।
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश :- “शिक्षा ही वह माध्यम है जिसके द्वारा हम शसक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं ,इसके लिए हमें अपनी जिम्मेदारी का सम्यक रूप से निर्वहन करना होगा।
नोट- यदि आप भी एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं और आपने भी अपने विद्यालय में कुछ ऐसे प्रेरक और अनुकरणीय कार्य किए हैं जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए भी प्रेरक एवं अनुकरणीय हो सकते हैं तो उसका विवरण और विवरण को प्रमाणित करती हुई कुछ महत्वपूर्ण फोटो मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर जरूर भेजें। क्योंकि जिस तरह से सरकारी शिक्षा और शिक्षक के नाम पर अनेकों भ्रम और भ्रान्तियों के साथ उसके सामाजिक विश्वास को कमजोर करने के लिए, नकारात्मकता फैलाई जाती रहती है, उसके लिए हम सभी को अपनी सकारात्मकता की लाइन इतनी अधिक लम्बी करनी होगी। जिससे नकारात्मकता फैलाने वाले स्वयं एक दिन सकारात्मक होकर सरकारी शिक्षा और शिक्षक के प्रयासों को मानने एवं स्वीकारने को मजबूर हो जायें। क्योंकि-
"हमने ही बदला था। हम ही बदल रहे हैं। हम ही बदलकर रहेंगे"
धन्यवाद!🙏🙏🙏
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
26-08-2025

















Comments
Post a Comment