७१२~ अनमोल रत्न विभा पांडे प्राथमिक विद्यालय कुल्हन मऊ खास, ब्लॉक- सिकरारा, जनपद- जौनपुर
🏅#अनमोल_रत्न-2025🏅
मित्रो आज आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम एक ऐसी विविध प्रतिभा की धनी अनमोल_रत्न शिक्षिका बहन से करा रहे हैं, जिन्होंनों अपनी विविध प्रतिभा, ज्ञान एवं कौशल के माध्यम से अपने विद्यालय को प्रेरक, अनुकरणीय एवं आकर्षक बनाने के साथ ही सामाजिक विश्वास का केन्द्र भी बनाने में सफलता प्राप्त की है। यही कारण है कि एक ओर जहाँ विद्यालयों से नामांकन वृद्धि की समस्याएं देखने को मिलती है वहीं आपके विद्यालय में लगातार नामांकन स्थिर रख पाने अथवा वृद्धि करने में सफलता प्राप्त की है। जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए आपके सकारात्मक एवं सराहनीय प्रयास प्रेरक एवं अनुकरणीय साबित होंगे।आइये देखते हैं आपके द्वारा किए जा रहे प्रेरक प्रयासों को-
🔹1- शिक्षक- विभा पांडे (सहायक अध्यापक)
🔹2- विद्यालय- प्राथमिक विद्यालय कुल्हन मऊ खास, ब्लॉक- सिकरारा, जनपद- जौनपुर
https://www.facebook.com/share/p/16vM9fEZWt/
🔹3-शिक्षक के रूप में सेवा की शुरुआत- 20-7- 2010
🔹4--बच्चों के नामांकन व ठहराव के लिए साप्ताहिक अभिभावक संपर्क करना। शिक्षक- छात्र-अभिभावक संबंध को मजबूत करने के लिए S.M.C. बैठकों को रुचिकर व प्रभावी बनाने का प्रयास निरंतर किया जाता रहा है जिससे विद्यालय में छात्र नामांकन व ठहराव के साथ बच्चों के लर्निंग आउटकम में वृद्धि हुई है। लोगों का विद्यालय के प्रति विश्वास एवं सम्मान भी बड़ा है।
🔹5-वर्तमान विद्यालय में किए जा रहे प्रेरक प्रयास- 1-हर कक्षा में पढ़ाई में कमजोर बच्चों के लिए समूह निर्माण जिससे उनके लिए उपचारात्मक शिक्षण किया जा सके।
2-बच्चों को समय से विद्यालय आने के लिए प्रार्थना सभा प्रभावी व रुचिकर बनाना जिसके लिए विभिन्न गतिविधियां कराई जाती हैं जैसे- चुटकी भीम, उपस्थित बैंक, गतिविधि
नियमित उपस्थिति के लिए "टीम- 10" (नवाचार) का निर्माण करना।
अभिव्यक्ति कौशल विकास के लिए – प्रतिदिन अलग-अलग विषय देकर बच्चों को बोलने का अवसर देना। जिसमें मिशन शिक्षण संवाद के श्यामपट् कार्य, बाल जिज्ञासा व बाल कहानी भी शामिल की जाती है।
3-छात्रों के लर्निंग आउटकम में वृद्धि हेतु शिक्षण विधि में स्कैफोल्डिंग का प्रयोग, समूह व जोड़ों में कार्य करना टी०एल०एम० का निर्माण किया गया है व प्रोजेक्ट वर्क पर कार्य कराया गया।
🔹6-विद्यालय नामांकन-
सत्र 2022-23 -125
सत्र 2023 24 - 125
सत्र 2024 25 - 132
विद्यालय में 100% उपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों कि औसत प्रतिशत-59%
🔹7- खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता-
ब्लॉक स्तर-
वर्ष 2021- एकांकी में प्रथम स्थान, समूह गान प्रथम स्थान, GK - द्वितीय स्थान
वर्ष 2022- समूह गान प्रथम स्थान। एकांकी - प्रथम स्थान, समूह नृत्य द्वितीय स्थान।
वर्ष 2023 -समूह गान प्रथम स्थान।
वर्ष 2024 समूह गान प्रथम स्थान ।
जनपद स्तर -
वर्ष 2021- एकांकी- द्वितीय स्थान। समूह गान -द्वितीय स्थान
वर्ष 2024- समूह गान तृतीय स्थान।
विगत 10 वर्षों से हमारे विद्यालय ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ब्लॉक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। Department of Culture U.P. द्वारा भी विद्यालय के सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की गई है।
🔹8-शिक्षक के रूप में शोध व नवाचार-
विषय-( हिंदी)- रीडिंग विथ अंडरस्टैंडिंग, वर्ड स्टार चाइल्ड
ढोल की धुन पर कविता वाचन (विद्यालय के सभी कक्षा के छात्रों ने अपनी कक्षा की कविताओं को पढ़ने, गाने व याद करने में रुचि लेने लगे व उन्हें याद किया।)
विषय (अंग्रेजी )- स्टारमेकर एप पर गाने की धुन पर पाठ्य पुस्तक की अंग्रेजी की कविताओं को मेरे द्वारा गाया गया है, मिशन शिक्षण संवाद में इसका संकलन सम्मिलित है। जैसे -class 3rd- 4 in one poem, class 4th-Wake up ,
class 5th -Run
विषय (गणित) -मेनू चार्ट एक्टिविटी ,
उपस्थिति हेतु नवाचार, चुटकी भीम उपस्थित बैंक व ग्रुप स्टार अटेंडेंस (लर्निंग विथअटेंडेंस)
🔹9-व्यक्तिगत उपलब्धि (शिक्षक के रूप में)
वर्ष 2021 --LLF द्वारा आयोजित आनलाइन गतिविधि में सर्वश्रेष्ठ तीन विजेताओं में चयनित
वर्ष 2023 - जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में (स्वरचित कहानी) प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वर्ष 2023 --जौनपुर महोत्सव T.L.M. प्रतियोगिता - तृतीय स्थान
वर्ष 2024--(जनपद स्तर ) कला संस्कृति एवं नवाचार महोत्सव में विद्यालय के बच्चे के साथ नवाचार में -तृतीय स्थान
वर्ष 2024-- जनपद स्तरीय दो दिवसीय नवाचार मेला में- द्वितीय स्थान
संकलन- राजेश कुमार उपाध्याय
(संयोजक) मिशन शिक्षण संवाद जौनपुर
नोट- यदि आप भी एक सरकारी विद्यालय के शिक्षक हैं और आपने भी अपने विद्यालय में कुछ ऐसे प्रेरक और अनुकरणीय कार्य किए हैं जो हम जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए भी प्रेरक एवं अनुकरणीय हो सकते हैं तो उसका विवरण और विवरण को प्रमाणित करती हुई कुछ महत्वपूर्ण फोटो मिशन शिक्षण संवाद के वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर जरूर भेजें। क्योंकि जिस तरह से सरकारी शिक्षा और शिक्षक के नाम पर अनेकों भ्रम और भ्रान्तियों के साथ उसके सामाजिक विश्वास को कमजोर करने के लिए, नकारात्मकता फैलाई जाती रहती है, उसके लिए हम सभी को अपनी सकारात्मकता की लाइन इतनी अधिक लम्बी करनी होगी। जिससे नकारात्मकता फैलाने वाले स्वयं एक दिन सकारात्मक होकर सरकारी शिक्षा और शिक्षक के प्रयासों को मानने एवं स्वीकारने को मजबूर हो जायें। क्योंकि-
"हमने ही बदला था। हम ही बदल रहे हैं। हम ही बदलकर रहेंगे"
धन्यवाद!🙏🙏🙏
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
27-08-2025




















Comments
Post a Comment