दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 2 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-/*

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

1 💁🏻‍♂️ आज दिनांक 2 जुलाई 2024 को *प्राथमिक विद्यालय फरेंदुपुर* कुण्डा प्रतापगढ़ में पुनरावृत्ति के साथ साथ स्कूल रेडिनेस गतिविधि के अंतर्गत एक से लेकर दस तक की गिनती सिखाई गई जिसमे बच्चो ने स्ट्रॉ की सहायता से गिनती सीखी एवम एक एक बच्चो ने गिनकर सहभागिता भी दिखाई साथ ही वर्णमाला गीत के पाठ का दीक्षा ऐप पर अभ्यास करते प्राथमिक विद्यालय फरेदुपुर कुंडा प्रतापगढ़ के बच्चे l

🙏🏻 साभार 
  *वन्दना* 
प्रा वि फरेदूपुर कुंडा प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

2 💁🏻‍♂️ आज 2 जुलाई 2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ में समय के  महत्व तथा म,.स.प. गुणनखंड विधि से सिखते हुए  UPS रामपुर गडौली कालाकांकर के बच्चे |

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती रेखा वर्मा* 
सहायक शिक्षिका 
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर* गड़ौली कालाकांकर प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

3 💁🏻‍♂️ *📝रोल प्ले गतिविधि कक्षा शिक्षण✏️*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक-02/07/2024

कक्षा-4
*फ़ुलवारी*
पाठ-5
*कहाँ रहेगी चिड़िया*

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

4 💁🏻‍♂️ 
आज दिनांका 2 जुलाई 2024 को *प्रा वि हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ में School readiness गतिविधि के तहत बच्चों ने पत्तो द्वारा विभिन्न प्रकार के बहुत ही मनमोहक और सुन्दर कोलाज बनाए ।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका 
*प्रा वि हीरागंज बाबागंज* प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

5 💁🏻‍♂️ आज दिनांक 2जुलाई 2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ में हिंदी व्याकरण में अलंकार की परिभाषा और अलंकार के प्रकार को टी एल एम के माध्यम से सीखते पू मा वि रामपुर गड़ौली के बच्चे l
🙏🏻 साभार 
*श्रीमती शबाना*
प्र. प्रधानाध्यापिका 
*रामपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार 
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews