दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*जनपद प्रतापगढ़ के परिषदीय विद्यालयों में आज दिनाँक 1 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाली गतिविधियों की कुछ झलकियाँ-/*

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ 1- आज दिनांक 1 जुलाई 2024 को *प्राथमिक विद्यालय फरेंदूपुर* कुंडा प्रतापगढ़ में प्रार्थना योगाभ्यास के बाद सहजता और प्रेम के साथ बच्चो के साथ छुट्टियों में क्या क्या किया क्या क्या नही किया पर चर्चा की गई । बच्चो ने उत्साह पूर्वक अपने अपने विचार साझा किए। उन्होंने बताया कि जिन किस तरह उन्होंने छुट्टी बिताई और मैम आपको भी बहुत याद किया ।

कुछ बच्चो ने शिकायत की मैम हमने फोन किया तो था मगर आपसे बात न हुई।

कुछ बच्चो की मुझसे बात हो जाने पर कक्षा में अलग ही खुशी रही ।

बेशक ये बच्चे ही है जो हम शिक्षको को निःस्वार्थ प्रेम करते है ।


इसी क्रम में आज कक्षा एक में स्कूल रेडिनेस गतिविधि के अन्तर्गत आकृतियो और बताओ मैं कौन हूं पर कार्य किया गया ।

साथ ही एक बार दोहराव की प्रक्रिया के अंतर्गत पुनरावृत्ति कराई गई ।

🙏🏻 *साभार*
वन्दना 
*प्राथमिक विद्यालय फारेदुपुर*
कुण्डा प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ 2- आज दिनांक 1जुलाई 2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर गड़ौली* कालाकांकर प्रतापगढ़ में दीक्षा एप पर स्वयं से QR कोड स्कैन करके पृथ्वी के स्थल रूप के बारे में पढ़ते और समझते पू मा वि रामपुर गड़ौली के बच्चे।

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती शबाना*
(प्र.प्रधानाध्यापिका)
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर गड़ौली* 
 कालाकंकर प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ 3- आज दिनांक 01/07/2024 दिन सोमवार को *कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव* बाबागंज प्रतापगढ़ में सभी बच्चों को स्मार्ट क्लास के माध्यम से संचारी रोग की जानकारी और उनसे बचाव का वीडियो दिखा कर समझाया गया।

🌹 साभार 
*श्री जय कुमार गौड़*
(सहायक अध्यापक) 
*कम्पोजिट स्कूल सराय खान देव*
बाबागंज प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

💁🏻‍♂️ 4- *⛲मेहनत की कमाई⛲*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️
01/07/2024

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

💁🏻‍♂️ आज दिनाँक 01 जुलाई 2024 को जनपद प्रतापगढ़ के बाबागंज विकासखण्ड स्थित प्राथमिक विद्यालय उतरार में कक्षा 4 के बच्चों को नैतिक शिक्षा के अन्तर्गत *मेहनत की कमाई* नामक शीर्षक वाली एक कहानी के मध्यम से उनमें समझ को विकसित करने का प्रयास किया गया। बच्चों को यह कहानी एक बहुत ही आकर्षक व मनोरंजक टी०एल०एम० के माध्यम से बताई गयी। कहानी सुनाने व उसे समझाने के बाद कुछ बच्चों के द्वारा भी बारी-बारी से इस टी०एल०एम० के प्रयोग से कहानी सुनाने का अभ्यास किया गया। 

_🌹साभार_
*बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

  💁🏻‍♂️ 5- आज 1 जुलाई 2024 को *ups रामपुर गड़ौली कालाकांकर* प्रतापगढ़ में गणित में पूर्ववर्ती अनुवर्ती संख्या तथा नीति के दोहे पढ़ते हुए UPS रामपुर गडौ़ली कालाकांकर प्रतापगढ़ के बच्चे

🙏🏻 साभार 
*श्रीमती रेखा वर्मा* 
(सहायक शिक्षिका)
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर गड़ौली*
कालाकंकर प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

*संकलनकर्ता*
मिथलेश कुमार 
*मिशन शिक्षण संवाद प्रतापगढ़*

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews