दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद- कुशीनगर*

दिनांक- 01.07.2024
दिन- सोमवार


0️⃣1️⃣ आज शासन के निर्देश के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय भटवलिया बनकट खोटहीं रामकोला कुशीनगर में बच्चों का स्वागत अत्यंत हर्षित वातावरण में खण्ड शिक्षा अधिकारी रामकोला आदरणीय राजेश कुमार सर ने किया। बी ई ओ सर ने विद्यालयी बच्चों के मस्तक पर चंदन - रोरी का तिलक लगाकर पुष्पार्चन किया तत्पश्चात मिष्ठान खिलाकर अपने आशीर्वचन से बच्चों सहित विद्यालय परिवार को अभिभूत किया।
स्वागत सत्कार पश्चात बीईओ सर ने नवागत बच्चों का प्रवेश नामांकन कर अभिभावक जनों को जागरूक करते हुए प्रतिदिन विद्यालय आने के लिए प्रेरित भी किया।
नवनिर्मित पीएमश्री भवनों बालवाटिका व दिव्यांग शौचालय का निरीक्षण कर विद्यालय की उत्तरोत्तर उपलब्धियों के प्रति हर्ष व्यक्त करते हुए सर ने विद्यालय के प्रत्येक कक्षा - कक्षो का अवलोकन करते हुए बच्चों से शैक्षिक संवाद भी किया। आवश्यक अभिलेख रजिस्टरों का निरीक्षण कर आवश्यक सुझाव देकर विद्यालय में इस वर्ष के नवीन नामांकन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक सूर्य प्रताप ने सदैव सकारात्मक सुझाव से बेसिक शिक्षा विभाग को नयी ऊँचाई देने वाले खण्ड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक प्रमोद कुमार यादव और अमित कुमार सहित अभिभावक नीलम, नीमा, अंजली, शिताबी, अर्जुन कुमार, रामनरेश यादव, राजेश भी मौजूद रहे।

साभार
सूर्यप्रताप (प्र.अ.)
कम्पोजिट विद्यालय भटवलिया बनकट खोटही रामकोला जनपद- कुशीनगर

0️⃣2️⃣ *आज स्टेट बैंक ऑफ इंडिया  शाखा -सेवरही ,कुशीनगर के प्रबंधक आदरणीय श्री संदीप पटेल जी का आगमन व उपप्रबंधक श्री राजेन्द्र कुमार जी का आगमन मेरे विद्यालय उच्च प्राथमिक विद्यालय बहिराबारी ,सेवरही में हुआ। आपके द्वारा मेरे बच्चों को आशीर्वाद दिया गया।आपने उनके प्रोत्साहन के लिए पारितोषिक भी दिया गया।आपके द्वारा बच्चों से कहा गया कि जो विद्यार्थी  किसी भी प्रतियोगिता को उत्तीर्ण करेगा, मेरे द्वारा उसे सम्मानित किया जाएगा। आपने हम सभी शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।हम सभी विद्यालय के शिक्षक आपके सदैव आभारी रहेंगे। आपके द्वारा पाँच पौधों का  रोपण भी किया गया।*
साभार
धर्मेन्द्र कुमार सिंह (प्र.अ.)
उच्च प्राथमिक विद्यालय बहिराबारी
सेवरही जनपद- कुशीनगर

0️⃣3️⃣ स्वागत उत्सव कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कप्तानगंज जनपद कुशीनगर साथ में डायट प्रवक्ता श्री मुकेश गुप्ता सर का आशीर्वचन व बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।
साभार
बलराम चौहान (प्र.अ.)
कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कप्तानगंज
जनपद- कुशीनगर

0️⃣4️⃣ उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरिया इमिलिया तमकुही जनपद- कुशीनगर में बच्चों का स्वागत रोली का टीका तथा पुष्प अर्पित कर किया गया।
साभार
अमरनाथ सिंह (प्र.अ.)
उच्च प्राथमिक विद्यालय धुरिया इमिलिया क्षेत्र- तमकुही जनपद- कुशीनगर

0️⃣5️⃣ उच्च प्राथमिक विद्यालय अमड़ेरिया रामकोला कुशीनगर में मंत्रोच्चार के साथ बच्चों को रोली का टीका एवं पुष्प अर्पित कर स्वागत उत्सव मनाया गया।
साभार
डॉ. शंकर दयाल पाठक (प्र.अ.)
उच्च प्राथमिक विद्यालय अमड़ेरिया रामकोला जनपद- कुशीनगर

0️⃣6️⃣ प्राथमिक विद्यालय माली टोला दिलीपनगर कसया कुशीनगर में स्वागत उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
साभार
महेश कुमार कर्णधार (प्र.अ.)
प्राथमिक विद्यालय माली टोला दिलीपनगर कसया जनपद- कुशीनगर

0️⃣7️⃣ पी. एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय मनिकौरा विशुनपुरा जनपद कुशीनगर में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया साथ ही बच्चों को नॉन फायर कुकिंग  गतिविधि कराया गया।
साभार
भानु प्रताप सिंह
पी. एम. श्री कम्पोजिट विद्यालय मनीकौरा विशुनपुरा जनपद- कुशीनगर

0️⃣8️⃣ यूपीएस मिश्रौली पगार रामकोला कुशीनगर में आज शिक्षण संस्थानों में नवीन नामांकित कक्षा 1 और 6 के बच्चों का स्वागत के क्रम में शासन के निर्देशानुसार  ए आर पी श्री दिनेश चौबे सर का आगमन हुआ, जिनका स्वागत स्वागत प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री अवनीश सिंह द्वारा तिलक लगाकर  किया गया।तदोपरांत श्री दिनेश चौबे सर ,श्री अवनीश सिंह,श्री सुनील कुमार सर ,श्री सुनील प्रसाद सर,मनमोहन सिंह सर ,श्री रामानंद प्रसाद सर और श्रीमती संगीता सिंह मैडम द्वारा एक के बाद एक नवीन बच्चों का स्वागत तिलक और पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया गया। वहीं पुरातन अध्यनरत बच्चों का स्वागत मीना मंच की अध्यक्षा कुमारी मुन्नी साहनी और विद्यालय की प्रधानमंत्री कुमारी रेखा विश्वकर्मा द्वारा किया गया। प्रार्थना स्थल पर श्री चौबे सर ने बच्चों को सफलता के मंत्रों को बताते हुए , नियमित रूप से स्कूल आने हेतु प्रोत्साहित किया। कक्षा 1 में पुनः जाकर कुछ सरल प्रश्नों के द्वारा,खेलने हेतु सामग्री भी इनाम के रूप में दिए।आज नियमित शिक्षण हेतु कक्षाओं का पुनः शुभारंभ किया गया।
साभार
अवनीश कुमार सिंह (प्र.अ.)
कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय मिश्रौली पगार रामकोला जनपद- कुशीनगर

0️⃣9️⃣ उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकरौली प्रथम जनपद कुशीनगर में बच्चों का स्वागत समारोह का आयोजन।
साभार
डॉ. रश्मि जायसवाल (प्र.अ.)
उच्च प्राथमिक विद्यालय सुकरौली प्रथम
सुकरौली जनपद कुशीनगर

1️⃣0️⃣ PMV देवरिया बाबू रामकोला जनपद कुशीनगर में बच्चों का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।
साभार
मुकेश कुमार गोंड़
पूर्व माध्यमिक विद्यालय देवरिया बाबू रामकोला जनपद कुशीनगर

1️⃣1️⃣ 🙏🙏आज दिनांक 01-7-2024 को शासन के निर्देश के क्रम में कम्पोजिट विद्यालय- मंगलपुर,क्षेत्र-मोतीचक ,जनपद-कुशीनगर में विद्यार्थियों को विद्यालय में पहुंचने पर रोली एवं चंदन का टीका लगाकर तथा फूलों का पुष्पार्चन/पुष्पवर्षा करते हुए स्वागत किया गया ।
अपने गुरूजनों से अद्भुत व अविस्मरणीय स्वागत से अभिभूत  सभी विद्यार्थियों के चेहरे हंसमुख व प्रफुल्लित लग रहे थे ।
विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक साथियों एवं शिक्षिका बहनों प्रेमसागर जी,पुरुषोत्तम कुमार जी, कृतिलता गौतम जी,अरविंद जी,उमेश सिंह जी, आशा सिंह जी के द्वारा सभी विद्यार्थियों को स्नेह प्यार और आशीर्वाद देने के साथ-साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगल-कामनाएं की गयी ।

💐💐💐💐💐💐💐💐
      मोलई प्रसाद प्रजापति
     प्रभारी प्रधानाध्यापक
कम्पोजिट विद्यालय- मंगलपुर
          क्षेत्र-मोतीचक
       जनपद-कुशीनगर
💐💐💐💐💐💐💐

1️⃣2️⃣ स्वागत समारोह प्राथमिक विद्यालय लोहेपार मल्ल टोला , मोतीचक , कुशीनगर।
साभार
ममता गिरी
प्राथमिक विद्यालय लोहेपार मल्ल टोला मोतीचक जनपद- कुशीनगर

संकलनकर्ता
मंजू सिंह
मिशन शिक्षण संवाद टीम कुशीनगर

_संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews