जगजीत सिंह जन्मदिन

मधुर संगीत व उर्दू जुबान को,

आम आदमी तक पहुँचाये।

संगीतकार, गायक संगीत निर्देशक,

जगजीत सिंह 'ग़ज़ल किंग' कहलाये।। 


8 फरवरी 1948 को जन्मे, 

जगमोहन सिंह धीमान था पूरा नाम।

पिता सरदार अमर सिंह धीमान थे,

राजस्थान के गंगानगर में जनमस्थान।।


पिता से संगीत विरासत में मिला,

शास्त्रीय संगीत की बारीकी से सीखा। 

सैनिया घराने के उस्ताद जमाल खान से,

ख़्याल, ठुमरी और ध्रुपद गायन सीखा।।


गिटार, हारमोनियम, वायलिन वाद्ययंत्र का,

ग़ज़ल गायकी में, आप करते थे प्रयोग।

वर्ष 2003 में 'पद्म भूषण' से सम्मानित हुए, 

10 अक्टूबर 2011 को, सिधारे स्वर्ग लोक।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews