विश्व रेडियो दिवस

मधुर संगीत, गाने और समाचार,

विविध विषयों पर चर्चा की भरमार।

दूर बैठे स्वजनों को देना हो संदेश,

राष्ट्रीयता का भरना हो अगर प्यार।।


काम, एकांत और मनोरंजन का साथी,

दूरदराज क्षेत्रों में करें सूचना का प्रसार।

स्थानीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर लाये जागरूकता,

सांस्कृतिक विकास व प्रोत्साहन को बने आधार।।


स्पेन रेडियो एकेडमी ने, 2010 में,

पहली बार दिवस का प्रस्ताव रखा। 

2011 यूनेस्को महासभा के 36वें सत्र में,

13 फरवरी को दिवस घोषित किया गया।।


भारत में रेडियो का प्रसारण पहली बार,

 जून 1923 रेडियो क्लब मुंबई द्वारा हुआ।

 23 जुलाई 1927 को लार्ड इरविन ने उद्घाटन किया,

 बाद में 'ऑल इंडिया रेडियो' इसे नाम दिया गया।।


प्रतिवर्ष 13 फरवरी को,

विश्व रेडियो दिवस मनाया जाता है।

रेडियो के महत्व, उपलब्धता पर,

दुनिया में जागरूकता लाया जाता है।।


रचयिता

वन्दना यादव "गज़ल"
सहायक अध्यापक,

अभिनव प्रा० वि० चन्दवक,

विकास खण्ड-डोभी, 
जनपद-जौनपुर।

Comments

Total Pageviews