अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस

विश्व में भाषाई सांस्कृतिक बहुभाषिता को मिले बढ़ावा,

21 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया जाता है।

अपनी भाषा के प्रति दुनिया भर के लोगों में फैले जागरूकता,

विश्व भर में भाषाई विविधता का प्रचार-प्रसार कराया जाता है।


6900 से अधिक भाषाएँ हैं जो विश्व भर में बोली जाती हैं,

भाषा से आपस में विचारों का आदान प्रदान किया जाता है।

अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के रूप पहली बार मना वर्ष 2000,

भाषा की डोर से बँधे हैं सब हिन्दी मातृभाषा से है मुझे प्यार।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews