टीचर्स क्लब द्वारा आयोजित मिशन शिक्षण संवाद प्रादेशिक कार्यशाला दिनांक 05/05/2018

✊टीचर्स क्लब उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित मिशन शिक्षण संवाद की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला भागीदारी भवन गोमती नगर लखनऊ में संपन्न 
प्रमुख झलकियां
सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारंभ *श्रीमती ललिता प्रदीप संयुक्त शिक्षा निदेशक बेसिक* व *डॉ पवन सचान प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ* के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया ।
तत्पश्चात टीचर्स क्लब के महामंत्री श्री अवनींद्र जादौन जी के द्वारा
टीचर्स क्लब व मिशन शिक्षण संवाद के उद्देश्यों एवं महत्व पर  बृहद चर्चा हुई।
डायट प्राचार्य लखनऊ श्री पवन सचान जी  ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं मिशन शिक्षण संवाद से अत्यधिक प्रभावित हूँ और  मेरे लिए  इस ग्रुप से जुड़ना सौभाग्य की बात है।
इस ग्रुप में बहुत से विचार प्रतिदिन मिलते हैं जो विभाग के लिए महत्वपूर्ण हैं। मिशन को बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
संयुक्त शिक्षा निदेशक  श्रीमती ललिता प्रदीप जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि मिशन ने बेसिक शिक्षा में बहुत परिवर्तन किया है अच्छा कार्य करने से हमें बहुत प्रसन्नता होती है हमें अच्छे विचारों को शेयर करना चाहिए।
द्वितीय सत्र में अपर शिक्षा निदेशक श्रीमती रूबी सिंह जी का टीचर्स क्लब के अध्यक्ष शशिभूषण   व मिशन के संयोजक  विमल कुमार के द्वारा बुके देकर अभिनंदन किया गया ।
श्रीमती रूबी सिंह जी ने बच्चों को  मातृभाषा के द्वारा  अधिक अध्ययन  पर जोर दिया ।
उन्होंने मिशन की सराहना करते हुए और कहा कि  बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए शिक्षक को स्वतंत्रता दी जानी चाहिए।
ऐसा कार्य करो जो मिसाल बने, मिशन बेसिक शिक्षा के लिए वरदान साबित होगा और मिशन का प्रयास बहुत ही अच्छा है।
इसके पश्चात विभिन्न जनपदों से आये उत्कृष्ट अध्यापकों ने अपने -अपने स्कूलों की पीपीटी द्वारा प्रस्तुतिकरण दी ।
सायंकालीन सत्र में श्री सर्वेंद्र विक्रम सिंह शिक्षा निदेशक बेसिक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सिद्धार्थनगर श्री मनीराम जी व सकारात्मक सोच से ओतप्रोत शिक्षकों के प्रिय खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज बोस जी की उपस्थिति में *मिशन शिक्षण संवाद की वेबसाइट लांच* की गई।
बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीराम जी ने कहा कि मिशन शिक्षण संवाद से जुड़े शिक्षकों का कोई दूसरा जवाब नहीं है मिशन ने स्कूल को कॉन्वेंट व पब्लिक स्कूल बना दिया है इसलिए मिशन का धन्यवाद देते हैं।
*बेसिक शिक्षा निदेशक श्री सर्वेंद्र विक्रम सिंह* ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां पर  अच्छा काम करने वालों को पहचान कर बुलाया गया है यह सभी सेल्फ मोटिवेटेड है,
आप सभी ने अच्छा काम करने की सोची और अच्छा सिखाने से खुशी मिलती है आज मैं अपने को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि सही समय पर सही जगह हूं इसके लिए मिशन का आभार ।
इसके पश्चात सभी जनपदों से आए हुए उत्कृष्ट अध्यापकों व मिशन शिक्षण संवाद के समूह एडमिन को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर डायरेक्टर सर ने सम्मानित किया ।
सभी जनपदों के ग्रुप एडमिन ने अपने-अपने जनपदों के अच्छे स्कूलों की रिपोर्ट निदेशक बेसिक शिक्षा को सौंपी ।
इस सफल आयोजन हेतु  मिशन शिक्षण संवाद परिवार
टीचर्स क्लब  के महामंत्री श्री अवनींद्र जादौन जी , अध्यक्ष श्री शशिभूषण जी, सुरेश जायसवाल जी, श्री प्रांजल दुबे जी  एवं समस्त टीम का ह्रदय तल की गहराइयों से आभार ज्ञापित करता है, एवं  हम सभी आशा करते हैं कि  टीचर्स क्लब  का  सहयोग भविष्य में भी  इसी प्रकार से प्राप्त होता रहेगा।
धन्यवाद
टीम मिशन शिक्षण संवाद

Comments

Total Pageviews