रक्षाबंधन

भाई-बहन के प्रेम, विश्वास को 

दर्शाता है रक्षाबंधन का त्योहार 

भारतीय संस्कृति में धूमधाम से 

मनाया जाता है यह त्योहार।।


बहिने भाई की कलाई में बड़े 

प्रेम से बाँधती है रक्षा सूत्र

भाई भी प्रेम और विश्वास से 

बँधवाते हैं रक्षा का सूत्र।।


भाई रक्षा का वचन देकर

उसे जीवन भर निभाते हैं

बहिन पर आए कोई मुश्किल

तो भाई दूर करते हैं।।


भाई बहन का ये रिश्ता

बड़ा ही प्यारा होता है

रखी की डोर से ये रिश्ता

और मजबूत होता है।।


रचनाकार

मृदुला वर्मा,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,

विकास खण्ड-अमरौधा,

जनपद-कानपुर देहात।

Comments

Total Pageviews