स्वतंत्रता दिवस
आजादी के रंग में हम
कुछ इस तरह रंग जायेंगे
जब तक है धरा पर जीवन
शहीदों के तराने गायेंगे।।
वीरों ने दी अपनी कुर्बानी
तब आजादी आयी
देश की फिजाओं मे फिर
अमन चैन की खुशबू छायी
मिली हमें जो आजादी
हर फर्ज हम अपना निभायेगें
अपने लहू का हर एक कतरा
देश पर निछावर कर जायेंगे।।
हर धर्म के लोग यहाँ मिलकर
अखण्ड भारत बनाएँगे।
भारत वासी हम सब एक वसुदेव
कुटुंबकम का भाव जगाएँगे।।
रचनाकार
मृदुला वर्मा,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय अमरौधा प्रथम,
विकास खण्ड-अमरौधा,
जनपद-कानपुर देहात।
Comments
Post a Comment