विश्व शेर दिवस
जंगल का राजा मैं हूँ शेर,
गूँजती दहाड़ जंगलों में चहुँओर।
दहाड़ बताती मेरे आने की आहट,
जानवरों में फैल जाती है घबराहट।
बब्बर कहो या एशियाई शेर,
मेरे मुकाबले में ना कोई और।
जंगल है मेरा प्राकृतिक आवास,
10 अगस्त दिन, शेर दिवस है खास।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment