अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतन्त्रता दिवस
प्रेस है दुनिया भर में खबरें पहुँचा का माध्यम,
प्रेस कहलाता है लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ।
प्रेस को कहते हैं हम किसी समाज का आईना,
प्रेस का काम है हम तक सच्ची खबरें दिखाना।
आज के दिन जान गँवाने वाले पत्रकारों को देते श्रद्धांजलि,
श्रेष्ठ पत्रकारों को पुरस्कारों से सम्मानित किया जाता है।अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस 1991 में पहली बार मना,
जो है इंसान सबसे निडर उसने पत्रकारिता को पेशा चुना।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment