8- ग्रामरत्न श्रीमती वीना देवी श्रीवाण जखनोली, जखोली, रुद्रप्रयाग, उत्तराखण्ड
================
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जखनोली, ब्लाॅक जखोली, रुद्रप्रयाग
========================
ग्राम रत्न सम्मान 2023
========================
नाम - श्रीमती वीना देवी श्रीवाण
पति का नाम- रणवीर सिंह श्रीवाण
पद नाम - ग्राम सभा प्रधान
गांँव - जखनोली
ब्लाॅक - जखोली
जनपद -रुद्रप्रयाग
विद्यालय हित में दान स्वरूप किये गये उल्लेखनीय कार्यों का विवरण
===========================
1- साँस्कृतिक कार्यों के आयोजन हेतु आपके द्वारा एक बड़े स्टेज के निर्माण के साथ-साथ स्टेज की चांदनी साइड कवर सहित प्रदान की गई है।
2- सांँस्कृतिक कार्यक्रमों हेतु ड्रेस हेतु अनुदान।
3- विद्यालय में मरम्मत कार्य हेतु पांँच बैग सीमेंट दिये गये।
4- विद्यालय में पानी की टंकी लगाने एवं पानी की आपूर्ति हेतु लोहे की पाइप लाइन बिछाने की घोषणा की गई है।
5- विद्यालय में चाहरदीवारी पर भी आपने कार्य कराने में अपनी सहमति दी है।
शूरवीर भारती
प्रभारी प्रधानाध्यापक
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जखनोली
Comments
Post a Comment