विश्व नृत्य दिवस

महान नृतक जीन जार्ज नावेरे के जन्मदिवस की याद में,

29 अप्रैल को धूमधाम से विश्व नृत्य दिवस मनाया जाता है।

जनसाधारण के बीच नृत्य कला की जागरूकता की जगे अलख,

नृत्य करना और देखना हर इन्सान को बेहद पसन्द आता है।


नृत्य है अभिव्यक्ति हमारी आकांक्षाओं भय, खुशी, स्नेह की,

हाथों से शृंखलाएँ बनाकर मानव स्नेह प्रकट किया जाता है।

नृत्य कला है बहुत प्राचीन, होना पड़ता है इसमें पारंगत,

विश्व नृत्य दिवस हर वर्ष एक थीम के साथ मनाया जाता है।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।



Comments

Total Pageviews