TLM संसार, मंगलवार, 27.02.2024

🌍 #TLM_संसार 🌍
दिनांक-27.02.2024 (मंगलवार)
विषय- #गणित #विज्ञान

✡️0️⃣1️⃣✡️
TLM का नाम-
#कंचे_खेलो_अंक_बनाओ
विषय- गणित
कक्षा- प्राथमिक स्तर
प्रयुक्त सामग्री- कार्ड बोर्ड, चार्ट पेपर, मार्कर, पारदर्शी पन्नी, फेविकोल, आदि।
उपयोगिता- इसके माध्यम से छात्र इकाई, दहाई व सैकड़ा तक अंक निर्माण अच्छे से सीख सकेंगें और सम्यक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
TLM निर्माणकर्ता-
पुष्पा पटेल (स०अ०)
प्रा० वि० संग्रामपुर
क्षेत्र- चित्रकूट
जनपद- चित्रकूट
राज्य- उत्तर प्रदेश
✡️0️⃣2️⃣✡️
TLM का नाम- 
#पोषक_तत्व 
विषय- विज्ञान 
कक्षा- उच्च प्राथमिक स्तर
प्रयुक्त सामग्री- चार्ट, रंगीन पेपर, फेविकोल, मार्कर स्केच पेन, कैंची आदि।
उपयोगिता- इसके माध्यम से छात्र कौन सा पोषक तत्व किस खाद्य पदार्थ में पाया जाता है इसका अध्ययन कर सकेंगे।
TLM निर्माणकर्ता-
रिया चतुर्वेदी (कक्षा-8)
रजिया बानो (कक्षा-8)
स्वाती मिश्रा (कक्षा-8)
कम्पोजिट विद्यालय लोढ़वारा 
नगर क्षेत्र- कर्वी
जनपद- चित्रकूट

✡️0️⃣3️⃣✡️
TLM का नाम-
#तंत्रिका_तन्त्र 
विषय- विज्ञान
कक्षा- उच्च प्राथमिक स्तर 
प्रयुक्त सामग्री- कार्ड बोर्ड, चार्ट पेपर, पेंसिल, स्केच पेन, कैंची, फेविकोल आदि। 
उपयोगिता- छात्रों को तंत्रिका तंत्र और उसके कार्य की जानकारी देना।
TLMनिर्माणकर्ता-
सना (कक्षा-7)
मार्गदर्शक शिक्षक-
बलिराम चौहान (प्र०अ०) 
कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय कप्तानगंज 
वि० ख०- कप्तानगंज 
जनपद- कुशीनगर

✡️0️⃣4️⃣✡️
TLM का नाम-
#जल_चक्र 
विषय- विज्ञान
कक्षा- उच्च प्राथमिक स्तर 
प्रयुक्त सामग्री- कार्ड बोर्ड, चार्ट पेपर, पेंसिल, स्केच पेन,  कैंची , फेविकोल आदि। 
उपयोगिता- छात्रों को जल चक्र की जानकारी देना।
TLM निर्माणकर्ता-
सुफियान आरफी (स०अ०) 
प्रा० वि० भीमल छपरा 
वि० ख०- नौरंगिया 
जनपद- कुशीनगर


✡️0️⃣5️⃣✡️
TLM का नाम-  
#रेशम_कीट_का_जीवन_चक्र 
विषय- विज्ञान 
कक्षा- उच्च प्राथमिक स्तर
प्रयुक्त सामग्री- चार्ट पेपर, कलर, ग्लू, स्पंज, रुई आदि।
उपयोगिता- छात्र रेशम कीट के जीवन चक्र को समझ सकेंगे।
TLM निर्माणकर्ता- 
पूनम सारस्वत (स०अ०)
एकीकृत विद्यालय रुपानगला 
वि० क्षे०- खैर 
जनपद- अलीगढ़ 
प्रदेश- उत्तर प्रदेश

✡️0️⃣6️⃣✡️
TLM का नाम- 
#वर्किंग_फैन
विषय- विज्ञान 
कक्षा- उच्च प्राथमिक स्तर
प्रयुक्त सामग्री- पंखुड़ियां, बैटरी, गत्ते का बॉक्स, तार, स्पार्कलिंग शीट आदि। 
उपयोगिता- छात्र विज्ञान को रोचक तरीके से समझ सकेंगे, बैटरी का कार्य सिद्धांत समझेंगे।
TLM निर्माणकर्ता- 
शिवा, किशन (कक्षा-6) 
एकीकृत विद्यालय रुपानगला
वि० क्षे०- खैर 
जनपद- अलीगढ़ 
प्रदेश- उत्तर प्रदेश
✡️0️⃣7️⃣✡️
TLM का नाम- 
#समकोण_का_ज्ञान
विषय- गणित
कक्षा- प्राथमिक स्तर
प्रयुक्त सामग्री- चार्ट, मार्कर, ग्लू, टेप आदि।
उपयोगिता- इसके माध्यम से छात्र समकोण की अवधारणा को स्पष्ट रूप से समझ पाएंगे।
TLM निर्माणकर्ता-
डॉ० नीतू शुक्ला (प्र०अ०)
मॉडल प्राइमरी स्कूल बेथर 1
सिकन्दरपुर कर्ण, उन्नाव
✡️0️⃣8️⃣✡️
TLM का नाम- 
#त्रिविमीय_आकृतियां_एवम्_द्विविमीय_आकृतियां
विषय- गणित
कक्षा- प्राथमिक स्तर
प्रयुक्त सामग्री- थर्माकोल, फेविकोल, रंग, स्कैच आदि।
उपयोगिता- छात्रों को आकृतियों का ज्ञान हो सकेगा।
TLM निर्माणकर्ता- 
ध्रुव नायक (कक्षा- 5)
प्रा० वि० हंसपुर 
वि० क्षे०- अवागढ़
जनपद- एटा
राज्य- उत्तर प्रदेश

✡️0️⃣9️⃣✡️
TLM का नाम- 
#पाई_के_मान_का_निगमन
विषय- गणित 
कक्षा- उच्च प्राथमिक स्तर
प्रयुक्त सामग्री- रंंगीन चार्ट, कलर पेन, थर्माकोल, सिरकी, आदि।
उपयोगिता- गणित मैं पाई के मान को आसानी से करके सीख सकते हैं।
TLM निर्माणकर्ता- 
कविता गुप्ता (इ०प्र०अ०) 
उ० प्रा० वि० बिसाहुली
वि० क्षे०- इगलास 
जनपद- अलीगढ़ 
प्रदेश- उत्तर प्रदेश

✡️1️⃣0️⃣✡️
TLM Name‐ 
#Triangle_Family
Subject- Maths
Class‐ Upper Primary Level 
Material Used‐ Chart paper, Fevicol, Scissors, Colours etc. 
Utility‐ To inculcate the knowledge about the classification of triangles on the basis of sides & angles.
TLM Made by- 
Palak (Class- 6) 
Guided by- 
Manju Singh Jadaun(A.T.)
U. P. S. Madrak
Block- Lodha
District- Aligarh 
State- UP
*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-*-
📝 *संकलन-*
TLM टीम,
#मिशन_शिक्षण_संवाद

Comments

Total Pageviews