दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*

दिनांक- 29/02/2024
दिन- गुरुवार

👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️

☘️0️⃣1⃣☘️

आज पी0एम0श्री0कम्पोज़िट विद्यालय कासिमपुर, विकास खण्ड - अकराबाद में कक्षा 6 के विद्यार्थियों द्वारा वर्ग,आयात को सीखते हुए घन को गतिविधि द्वारा बनाया (मिठाई का डिब्बा) 😊 बच्चे सरलता पूर्वक कोर,फलक व शीर्ष गिन पा रहे थे।

By:-
*👩‍🏫शुभ्रा गोयल*
पी0एम0श्री0कम्पोज़िट विद्यालय कासिमपुर अकराबाद अलीगढ़।

☘️0⃣2️⃣☘️

महीनों में दिनों की संख्या की गणना करने का आसान तरीका कक्षा 4 के बच्चों को सिखाया गया l

साभार:-
*👩‍🏫नरेश कुमार*
  प्राथमिक विद्यालय नगला ढक टिकटा गंगीरी अलीगढ़।

☘️0⃣3⃣☘️

आज दिनांक 29/02/2024 को कक्षा 4&5 में FLN प्रोग्राम में बच्चों ने कहानी "आज बहुत ठंड है" और "खाने की जान" पर चर्चा हुई तथा बच्चों ने सुंदर चित्र बनाए। "विभिन्न मसालों" के नाम लिखे "पाठयपुस्तक" शब्द से "माइंड मैपिंग" कर नए शब्द बनाए गए। Maths में बच्चों को" शाब्दिक सवाल" हल कराए गए तथा "Area of square" पर समझ बनाई।
कक्षा 1, 2में फलों ओर सब्ज़ियों के नाम याद कराने के लिए बच्चों के साथ सुंदर कविता कराई गई। जिसमे बच्चों ने उत्साहित होकर प्रतिभाग किया।
 Class 4, 5 में बच्चों को उदासीनता दूर करने के लिए bottle activity कराई गई जिसमे बच्चों ने उत्सुकता से प्रतिभाग किया।

साभार:-
*👩‍🏫तरन्नुम हमीद व रफत जहां*
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी जवां अलीगढ़।

☘️0⃣4⃣☘️

सभी को बताते हुए बहुत हर्ष हो रहा है कि आज मेरा एक सपना पूरा हुआ है मेरे अथक प्रयासों से *रोटरी क्लब स्मार्ट अलीगढ़* द्वारा *प्राथमिक विद्यालय धनीपुर, ब्लॉक धनीपुर, अलीगढ में स्मार्ट क्लास का अनावरण हुआ* जिसमें रोटरी क्लब के सभी गणमान्य सदस्य हमारे आरपी श्री सुधांशु जी, श्री अशोक पाठक जी पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका श्रीमती नीलम सक्सेना जी हमारी प्रधानाध्यापिका श्रीमती अमिता सिंह एवं समस्त विद्यालय का स्टाफ मौजूद रहा! बच्चे एवं सभी लोग काफी प्रसन्न थे।

साभार:-
*👩‍🏫 पूनम गुप्ता*
प्राथमिक विद्यालय धनीपुर धनीपुर अलीगढ़।


👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️


संकलनकर्ता
प्रियंका_अग्रवाल
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews