दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद कुशीनगर*


आज दिनांक 13-02-2024 को कम्पोजिट विद्यालय-मंगलपुर,क्षेत्र-मोतीचक,  में  वार्षिकोत्सव एवं अभिभावक-अध्यापक बैठक का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि आदरणीय  जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर डॉ राम जियावन मौर्य जी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने कहा कि शिक्षकों के समर्पण एवं अभिभावकों के सहयोग से परिषदीय विद्यालयों की दिशा एवं दशा दिनों दिन बदल रही है । परिषद के बच्चे राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में चयनित होकर, बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में सफल होकर विद्यालय का नाम जिले एवं प्रदेश  में रोशन कर रहे हैं। बेसिक  शिक्षकों के सहयोग से  परिषद के विद्यालय निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के तरफ बढ़ रहे हैं। बेसिक विभाग के जनपद के मुखिया समस्त सम्मानित अभिभावक गणों से अपील करते हुए कहा कि अभिभावक अपने पाल्यो का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में करावें। हमारे शिक्षक छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दे रहे हैं सभी अभिभावक अपने पाल्यो का आधार बनवाकर आगामी सत्र में परिषद के विद्यालयों में नामांकन करावें।
प्रमुख क्षेत्र पंचायत मोतीचक श्रीमती अर्चना प्रदीप सिंह जी ने अपने संबोधन में अभिभावकों को एवं विशेष करके महिला अभिभावकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में आपकी अधिक संख्या में उपस्थिति यह साबित करती है कि आप अपने बच्चों एवं बच्चियों के शिक्षा के प्रति सजग हैं यदि बालिकाएं शिक्षित होगीं तो एक स्वस्थ एवं शिक्षित परिवार का निर्माण करेगीं। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ-कुशीनगर  के जिलाध्यक्षश्री राजेन्द्र सिंह जी सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा परिषद के शिक्षक टेट एवं सुपर टेट क्वालीफाई हो करके  शिक्षण कार्य कर रहे हैं। आपके  बच्चों का उच्च स्तर पर बौद्धिक विकास हो रहा है जिसके कारण अनेक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा रहे हैं। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खण्ड विकास अधिकारी-मोतीचक श्री  फूलचंद सरोज जी ,जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) श्री सत्येन्द्र कुमार मौर्य जी,  खंड शिक्षा अधिकारी मोतीचक श्री जयप्रकाश मौर्य जी,  डायट प्रवक्ता(गणित ) शिवनाथ चक्रवर्ती रहे। कार्यक्रम को उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ-मोतीचक के अध्यक्ष श्री  दिनेश कुमार सिंह जी, अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ-मोतीचक श्री मारकंडे नाथ त्रिपाठी जी,भाजपा मंडल अध्यक्ष मोतीचक श्री चंद्रपाल उर्फ़ चंदन कन्नौजिया जी,  ग्राम प्रधान मंगलपुर श्रीमती  राजकुमारी देवी जी आदि लोगों ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में श्री श्रीधर कुमार पाण्डेय जी, श्री  संजय कुमार  जायसवाल जी,श्री राजेश्वर सिंह जी, श्री  लालबचन सिंह जी, श्री रामबदन चौहान जी, श्री पुरुषोत्तम कुमार जी, श्री  प्रेम सागर जी श्रीमती कृतिलता  गौतम जी,श्री अरविंद जी, श्रीमती  आशा सिंह जी, श्री उमेश सिंह जी आदि लोग उपस्थित रहे।कार्यक्रम का शानदार एवं बेहतर  संचालनश्री आलोक शाही जी किया । कार्यक्रम के सफलता के पश्चात विद्यालय के प्रभारी  प्रधानाध्यापक मोलई प्रसाद प्रजापति के द्वारा सम्मानित अतिथियों एवम अभिभावकों के प्रति आभार  व्यक्त किया गया ।
💐💐💐💐💐💐💐💐


         साभार
    मोलई प्रसाद प्रजापति
   प्रभारी प्रधानाध्यापक
कम्पोजिट विद्यालय -मंगलपुर
       क्षेत्र-मोतीचक
     जनपद-कुशीनगर
💐💐💐💐💐💐💐💐

संकलनकर्ता
मंजू सिंह
मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews