दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰
आज दिनाँक 28 फरवरी 2024 की कुछ झलकियां

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰


💁🏻‍♂️ आज 28 फरवरी को *उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर  मानधाता प्रतापगढ़ में बच्चों ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विभिन्न मॉडल व प्रयोग करके मनाया*
बच्चों द्वारा जल बचाओ, विद्युत वचत, विद्युत धारा का मोबाइल व लैपटॉप से कण्ट्रोल, विद्युत धारा पर, शराब मुक्त वाहन चलाने जैसी समाजपयोगी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का प्रदर्शन  किया। साथ ही साथ कक्षा 6 के बच्चों ने ऑक्सीजन गैस, कॉर्बन डाई आक्साइड गैस, हाइड्रोजन गैस आदि का निर्माण किया। कक्षा 8 के बच्चों ने दर्पण, लेंस, चुम्बक, न्यूटन डिस्क ओम के नियम का सत्यापन, अपवर्तन, परावर्तन आदि पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। कक्षा 7 के बच्चों ने ऊष्मा चालन, कुचालक व सुचालक, उर्द्धपातन, पृथक्करण, आदि पर प्रयोग प्रस्तुत किया। आदित्य, कृष, रितेश, मानस, शगुन, अनुप्रिया, शिफा,सृष्टि, अमृता, श्रेया, मनु, अरीबा, अनन्या, अनुशिखा, समीक्षा, गौरी, रोशनी, नैतिक, अल्फेंज, शिखा उमैरा, राज आदि बच्चों ने अपना प्रदर्शन किया।

🌹 साभार
*श्री श्याम प्रकाश मौर्य*
सहायक शिक्षक
*उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्हूपुर*
मान्धाता प्रतापगढ़
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰


💁🏻‍♂️  आज राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर *पू मा वि रामपुर गडौली* के बच्चों ने विभिन्न प्रकार के मॉडल का प्रदर्शन किया।

🙏🏻 साभार
*शबाना बानो*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गडौली*
कालाकांकर प्रतापगढ़ l
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰


💁🏻‍♂️  आज दिनांक 28 फरवरी को *उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन*  बाबा बेलखरनाथ धाम में आयोजित विज्ञान की दुनिया कार्यक्रम की झलकियां

🙏🏻साभार
*रश्मि मिश्रा*
सहायक शिक्षिका
*उच्च प्राथमिक विद्यालय मरुआन*
बाबाबेलखरनाथ धाम प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰


💁🏻‍♂️ *राष्ट्रीय विज्ञान दिवस* 🚀🌒🪐🧑‍🔬🇮🇳के अवसर पर *प्रथमिक विद्यालय हीरागंज* बाबागंज प्रतापगढ़ में विज्ञान से संबंधित विभिन्न गतिविधियां कराई गई।😊🚀🚀

🙏🏻 साभार
*श्रीमती अल्का पाण्डेय*
सहायक शिक्षिका
*प्राथमिक विद्यालय हीरागंज*
बाबागंज प्रतापगढ़

🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰


💁🏻‍♂️ *🛟प्रोजेक्ट वर्क🛟*
〰️〰️〰️〰️〰️〰️
दिनाँक- 28/02/2023

*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।

आज दिनाँक 28 फ़रवरी 2024 को प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज-प्रतापगढ़ में कक्षा 3 में बच्चों ने निपुण भारत अभियान के तहत 19वें सप्ताह में पँखुड़ी पाठ 16, घुमक्कड़ तारक के विषय में जानकारी प्राप्त की साथ ही विद्यालय व आसपास भ्रमण करके एक प्रोजेक्ट कार्य किया। इसमें उन्होंने अपने द्वारा देखे गए किसी एक वस्तु का चित्र निर्मित किया। उसके पश्चात बच्चों के द्वारा किए गए कार्य का निरीक्षण कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

_🌹साभार_
*श्री बबलू सोनी*
सहायक शिक्षक
*प्राथमिक विद्यालय उतरार*
बाबागंज-प्रतापगढ़।
🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰🔰

संकलनकर्ता
मिथलेश कुमार
*मिशन शिक्षण संवाद जनपद प्रतापगढ़*

✏️ संकलन
📝 *टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews