दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन_शिक्षण_संवाद_जनपद_अलीगढ़*

दिनांक- 28/02/2024
दिन- बुधवार

👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️


☘️0️⃣1⃣☘️

Students of class 4th learning LCM with new technique with help of hand made TLM.

By:-
*👩‍🏫Naresh Kumar*
Nagla Dhhak Tikta Gangiri Aligarh.

☘️0⃣2️⃣☘️

F L N के अंतर्गत गतिविधि।

साभार:-
*👩‍🏫अनीता रानी*
 कंपोजिट स्कूल भरतुआ धनीपुर अलीगढ़।

☘️0⃣3⃣☘️

आज दिनांक 28/02/2024 कक्षा 4&5 में FLN प्रोग्राम में बच्चों ने "तालाब" विषय पर चर्चा की तथा सुन्दर चित्र बनाए। "दिमाग "शब्द से "माइंड मैपिंग" की ओर "बीमारियों" के नाम लिखे।
Maths में बच्चों ने जोड़ के "शाब्दिक सवाल" हल किए और "Area "के अभ्यास प्रश्न हल किए।

साभार:-
*👩‍🏫तरन्नुम हमीद व रफत जहां*
मॉडल प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफ़ी जवां अलीगढ़।

☘️0⃣4⃣☘️

आज दिनांक 28 फरवरी 2024 को उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान में विज्ञान दिवस के ऊपर विज्ञान प्रतियोगिता कराई गई जिसमें प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर आने वाले छात्रों को पुरस्कार में पेन और कॉपी देखकर उनका उत्साह बढ़ाया।

साभार:-
*👩‍🏫 नीता वार्ष्णेय*
उच्च प्राथमिक विद्यालय आलमपुर कायस्थान अतरौली अलीगढ़।

☘️0⃣5⃣☘️

🔬🔬🔬🔬🔬🔬🔬🔬🔬🔬
आज दिनांक 28/02/2024 को *उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक लोधा अलीगढ़* में *राष्ट्रीय विज्ञान दिवस* के अवसर पर बच्चों को विज्ञान दिवस के बारे में बताया गया। 
🧲🧲🧲🧲🧲🧲🧲🧲🧲🧲
उसके उपरांत मिशन शिक्षण संवाद द्वारा प्रेषित विज्ञान संबंधी प्रश्नों द्वारा *क्विज प्रतियोगिता* आयोजित की जिसमें विद्यालय में उपस्थित सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया।
⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️⚖️

साभार:-
*👩‍🏫समस्त स्टाफ*
उच्च प्राथमिक विद्यालय मडराक लोधा अलीगढ़।

☘️0⃣6⃣☘️

आज दिनांक 28/02/2024 को विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में मिशन शिक्षण संवाद द्वारा प्रेषित विज्ञान /पर्यावरण संबंधित प्रश्नों द्वारा 'विज्ञान क्विज प्रतियोगिता' कराई गई और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

साभार:-
*👩‍🏫पूनम सारस्वत*
एकीकृत विद्यालय रुपानगला खैर अलीगढ़।

☘️0⃣7⃣☘️

आज पी0एम0श्री0कम्पोज़िट विद्यालय कासिमपुर, विकास खंड -अकराबाद में कक्षा 6 के बच्चों द्वारा त्रिभुज की समम्मिति सीखी व कक्षा 7 के बच्चों द्वारा समम्मिति का परीक्षण प्राकृतिक वस्तुओं जैसे पत्ती व टाइल्स के द्वारा किया गया।

साभार:-
*👩‍🏫शुभ्रा गोयल*
पी0एम0श्री0कम्पोज़िट विद्यालय कासिमपुर अकराबाद अलीगढ़।

☘️0⃣8⃣☘️

Practical  use of Carbon Dioxide gas & Oxygen gas & NaHCO3 with react CH3COOH.

By:-
*👩‍🏫 Amrita Sengar*
CUPS Dewaka Tappal Aligarh.

👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♂️👯‍♀️


संकलनकर्ता
प्रियंका_अग्रवाल
मिशन शिक्षण संवाद टीम अलीगढ़।

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद।*

Comments

Total Pageviews