दैनिक शैक्षिक संकलन

*मिशन शिक्षण संवाद जनपद कुशीनगर*
🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️


अस्मिता चौहान कक्षा- 5 UPS बबूइयां हरपुर, विकास खंड विशुनपुरा जनपद कुशीनगर की प्राथमिक स्तर बालिका वर्ग में अस्मिता ने प्रदेश स्तर पर 50 मीटर, 100 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बनी। जनपद कुशीनगर की लिटिल गर्ल पी टी उषा को महानिदेशक बेसिक शिक्षा उत्तर प्रदेश कंचन वर्मा जी के द्वारा प्राथमिक स्तर में अस्मिता को ओवरऑल चैंपियन ट्राफी प्रदान किया गया। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी महोदय कुशीनगर तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुशीनगर द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।
🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️


_🙏🏻साभार_
वरुण प्रताप सिंह(मार्गदर्शक)
उच्च प्राथमिक विद्यालय बबुईयां हरपुर
विकासखंड- विशुनपुरा, जनपद- कुशीनगर
🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️🏃‍♀️

संकलनकर्ता
मंजू सिंह
मिशन शिक्षण संवाद कुशीनगर

_✏️संकलन_
*📝टीम मिशन शिक्षण संवाद*

Comments

Total Pageviews