५४४~ अनमोल रत्न विकास राठी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोंटा, शामली, जनपद-शामली, उत्तर प्रदेश
🏅 #अनमोल_रत्न 🏅
मित्रो आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद परिवार के माध्यम से एक ऐसे अनमोल रत्न शिक्षक सहयोगी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच एवं व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को आकर्षक, अनुकरणीय एवं शिक्षण गतिविधियों का केन्द्र बनाने में सफलता प्राप्त की है जो हमारे जैसे अनेकों शिक्षकों के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय है।आइये देखते हैं आपके प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास को :
👉1..शिक्षक का परिचय:-
विकास राठी,
उच्च प्राथमिक विद्यालय सोंटा, शामली, जनपद-शामली, उत्तर प्रदेश
प्रथम नियुक्ति:15.12.2009
वर्तमान विद्यालय में नियुक्त: 23.09.2013
👉2- विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास :
A- स्वयं के प्रयास: विभिन नवाचारों का प्रयोग कर छात्रों के शैक्षिक स्तर में सुधार, बच्चो को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित।
मेरे द्वारा म्यूजिक सिस्टम, फ़ोटो स्टेट मशीन, लैपटॉप उपहार स्वरूप विद्यालय को भेंट। विभिन कार्यो में आर्थिक सहयोग करने का शौभाग्य।
B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से: विद्यालय का सौन्द्रीयकरण, समाज का जुड़ाव, पुस्तकालय, खेल के मैदान, पार्क, स्मार्ट कक्ष, इन्वर्टर आदि।
C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से : कायाकल्प के सभी पैरामीटर्स पूरे कर विद्यालय को उत्कृष्ठ बनाने का कार्य।
D- शासन के सहयोग से : सभी योजनाओं का अच्छी तरह से किर्यान्वन।
E- जन सहभागिता से : स्मार्ट रूम में लिए L.E.D., कंप्यूटर लैब, इन्वर्टर तथा लगभग 50 हज़ार रुपये का सहयोग विद्यालय को मिला है।
F- अन्य सहयोग से : गांव के पूर्व शिक्षक तथा पुरातन छात्रों से सहायता मिल रही है।
👉3- किए गये प्रयासों का परिणाम:
A- प्रयास से पहले और प्रयास के बाद नामांकन लगभग 25 प्रतिशत नामांकन बढ़ाने में कामयाब रहे है।
अब कुल नामांकन 250 है।
B- वर्तमान उपस्थिति का प्रतिशत लगभग 90 प्रतिशत
C- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या विधार्थियो की 4,
A उपलब्धियां- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा चलाई गई "उड़ान प्रतियोगिता" में विद्यालय के छात्र की प्रथम पोजीशन समेत विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यालय के कई छात्र छात्राओं का चयन।
B- विद्यार्थियों की विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का विवरण : ऑनलाइन उड़ान प्रतियोगिता में छात्र विनीत कुमार का प्रथम स्थान प्रदेश में।
C- विद्यार्थियों की अन्य उपलब्धियाँ:
छात्र विनय कुमार का 25 सेकंड में उत्तर प्रदेश के 75 जनपदों के नाम सुनने का रिकॉर्ड।
कु० मेघा की सुंदर चित्रकारी आदि छात्रों को उचित मंच देने का प्रयास।
👉5 - विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ :- शिक्षण में नवाचारों तथा TLM का प्रयोग किया जा रहा है।
सांस्कृतिक कार्योकर्मो में समाज को जोड़ने का प्रयास रहता है। शिक्षा के साथ साथ इंडोर तथा आउटडोर गेम के लिए विशेष प्रयास जारी है।
👉6 - शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां :-
A- शिक्षकों के नवाचारों का विवरण :-
1.प्रयास नवाचार
2. परिचय नवाचार
3. खेल-खेल में गिनना
4. खेल-खेल में जोड़ना
5. मस्ती की पाठशाला
6. गणित-एक TLM प्रयोग अनेक।
7. वार्षिक बल पत्रिका
8. अभिभावक शिकायत/सुझाव पंजिका
9. बोल भाई कितने आदि विभिन्न नवाचारों आदि विभिन्न नवाचारों का प्रयोग विद्यालय में नियमित रूप से किया जा रहा है।
B- शिक्षकों के विभिन्न सम्मानों एवं पुरस्कारों का विवरण : जिला अधिकारी तथा जिला बेसिक अधिकारी के द्वारा समस्त स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है।
👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश : शिक्षकों तथा छात्रों को प्रोत्सहित करने के लिए शानदार मंच है। विभिन्न गतिविधियों तथा शैक्षिक सामग्री से छात्र लगातार लाभान्वित हो रहे है। मिशन शिक्षण संवाद के प्रयास शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय है
👉8 - शिक्षक समाज के लिए संदेश :- शिक्षकों को पूरी ईमानदारी के साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन कर समाज को शिक्षित कर मजबूत राष्ट्र का निर्माण करना होगा।
https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=pfbid0iZMr2YKkGZxiJHAFadNfhUPpBxxVznC7kmimpwa7Di7PNLPGpt5nqry7PVmcgfGbl&id=1598220847122173
👉9- संकलन एवं सहयोग नाम: डॉ अनुज कुमार राठी
मिशन शिक्षण संवाद शामली, जनपद शामली
नोट : मिशन शिक्षण संवाद परिवार में सहयोग, सुझाव और अनमोल रत्न फोटो व विवरण भेजने के लिए मिशन का वाट्सअप नम्बर- 9458278429 पर लिखें। 🙏
Comments
Post a Comment