अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस

आज 29 जुलाई को है अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस,

विलुप्त होती प्रजातियों को बचाने की है कोशिश।

2010 से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस शुरू हुआ मनाना,

है उद्देश्य बाघ संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना।


भारतीय बाघ रॉयल बंगाल टाइगर्स, रणथम्बौर से है पहचान,

शिकारियों के चंगुल से बचानी है इन बाघों की जान।

13 देशों ने सम्मेलन में बाघ 2 गुने करने का संकल्प लिया,

नाखून, दाँत, खाल के शिकार ने बाघों को विलुप्त किया।


बाघों के संरक्षण को 1973 में प्रोजेक्ट टाइगर शुरू किया,

8 अभयारण्य से 2022 तक 53 अभयारण्य का विकास किया।

उत्तराखंड में जिम कार्बेट टाइगर रिजर्व है सबसे पुराना,

बाघ को बिग कैट के नाम से जाने है ये जमाना।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews