हरियाली तीज

आज है हरियाली तीज का त्योहार,

चारों तरफ रिमझिम बारिश की फुहार।

सभी सखियों ने आज हाथों पर मेहंदी रचाई है,

धरती पर चारों तरफ हरियाली छाई है।


हरे- हरे कपड़े पहने जाते हैं आज के दिन,

शिव और पार्वती का आज हो पूजन।

सावन के महीने में गूँजती है मल्हार,

श्रावण में शिव की महिमा के होते सोमवार।


रचयिता

शालिनी,

सहायक अध्यापक,

प्राथमिक विद्यालय बनी, 

विकास खण्ड-अलीगंज,

जनपद-एटा।

Comments

Total Pageviews