विश्व हेपेटाइटिस डे
28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस डे मनाया जाना,
हेपेटाइटिस ए, बी, सी, डी और ई संक्रमण से जागरूक किया जाना,
हेपेटाइटिस की रोकथाम निदान और उपचार को प्रोत्साहित करना,
है उद्देश्य 2030 तक हेपेटाइटिस वायरस का उन्मूलन करना।
लिवर शरीर का है एक जरूरी अंग,
भोजन पचाने की प्रक्रिया में रहता हरदम संग,
अचानक लिवर में सूजन आना या आँखों का पीला पड़ जाना, कुछ ऐसे लक्षणों का दिख जाना,
हेपेटाइटिस का हो सकता आमंत्रण, समझ जाना।
हेपेटाइटिस रुक नहीं सकता,
हेपेटाइटिस इंतजार नहीं कर सकता,
पर टीकाकरण का वार और स्वच्छ भोजन, पानी का इंतजाम,
हेपेटाइटिस को पनपने दे नहीं सकता।
बीमारी से बचाव के लिए सतर्कता है जरूरी,
स्वच्छता के साथ-साथ बचाव की जानकारी रखें पूरी,
सही समय पर टीका लगवाना है जरूरी,
वरना हेपेटाइटिस से बचाव की तैयारी है अधूरी।
रचयिता
भारती मांगलिक,
सहायक अध्यापक,
कम्पोजिट विद्यालय औरंगाबाद,
विकास खण्ड-लखावटी,
जनपद-बुलंदशहर।
Comments
Post a Comment