५१३~ शबाना (इ०प्र०अ०) उ०प्रा०वि० मदाला फत्तेहपुर (वर्तमान में कम्पोजिट विद्यालय), असमोली, सम्भल, उत्तर

         🏅 अनमोल रत्न🏅


मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- सम्भल से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन शबाना जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को न सिर्फ बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना दिया है बल्कि सामाजिक विश्वास का केन्द्र भी बना दिया है जो हम सभी के लिए प्रेरक एवं अनुकरणीय प्रयास हैं। 




आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:- 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2884104291867149&id=1598220847122173 

👉शिक्षक का परिचय:-

शबाना (इ०प्र०अ०)

उ०प्रा०वि० मदाला फत्तेहपुर (वर्तमान में कम्पोजिट विद्यालय), असमोली, सम्भल, उत्तर प्रदेश

प्रथम नियुक्ति:- 23-09-2015

वर्तमान विद्यालय में नियुक्त:- 23-09-2015 

👉विद्यालय की समस्याएं:-

सन 2017 तक का विद्यालय ऐसा था।

🔹30 वर्ष पुराना क्षतिग्रस्त भवन।

🔹 छत से प्लास्टर टूट-टूटकर गिरता रहता है।

🔹 शिक्षण कक्षों में खिड़कियां, दरवाजे नहीं हैं तथा दीवारें टूटी हुई हैं।

🔹 बरसात के मौसम में मुख्य गेट से विद्यालय भवन तक पहुँचना बहुत परेशान करता था।

🔹 बाउंड्री वॉल में जगह-जगह रास्ते बने हैं, मुख्य गेट पर किबाड़ ही न हैं।

🔹 विद्यालय में बच्चों का ठहराव में कमी। 

👉 विद्यालय को उत्कृष्ट बनाने के प्रयास : 

A- स्वयं के प्रयास:- 

🔹अप्रैल 2017 में विद्यालय का चार्ज मुझ पर आ जाने के बाद सर्वप्रथम मैंने स्वयं के वित्त से एक शिक्षण कक्ष में खिड़कियां, बरामदे का फर्श, ब्लैकबोर्ड एवं आंशिक मरम्मत  का कार्य करवाया।

🔹उसके बाद कंपोजिट ग्रांट के साथ-साथ स्वयं के वित्त से भी विद्यालय का सौंदर्यीकरण करवाया। विभिन्न प्रकार की खूबसूरत शिक्षाप्रद पेंटिंग बनवा कर विद्यालय में प्रिंट रिच वातावरण दिया गया है।

🔹 बेहतरीन रीडिंग कार्नर, पुस्तकालय, स्पोर्ट्स कार्नर एवं विभिन्न प्रकार की शिक्षण सहायक सामग्री द्वारा विद्यालय को सजाया गया है।

🔹विद्यालय प्रांगण में पार्क बनवाये। उनमें पौधे लगवाये।

🔹विद्यालय में बच्चों के ठहराव के लिए सभी शिक्षकों के साथ मिलकर कई तरह के प्रयास किए। बच्चों के घर-घर जाकर संपर्क किया। बैठकें आयोजित कीं। जिसमें सबसे मुख्य भूमिका थी अभिभावक मीटिंग की रही।

🔹 प्रार्थना सभा एवं कक्षा-शिक्षण को रोचक बनाया। प्रार्थना सभा में म्यूजिक सिस्टम एवं माईक के द्वारा प्रत्येक सप्ताह अंग्रेजी एवं हिंदी में तरह-तरह की प्रार्थनाएं कराई।

🔹प्रार्थना सभा के बाद कक्षा में अटेंडेंस लगाने के बाद जो बच्चे अनुपस्थित होते थे उनके घर फोन करके उनके अनुपस्थित होने का कारण पता लगाया एवं बच्चों की टोलियां द्वारा बच्चों को घर-घर भेजकर बच्चों को विद्यालय बुलवाया।

🔹विद्यालय में बच्चों के रचनात्मक विकास हेतु आर्ट एंड क्राफ्ट एवं टी.एल.एम. के द्वारा शिक्षण को रुचिपूर्ण बनाया गया।

🔹बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए एक्स्ट्रा करिकुलम एक्टिविटीज जिसमें नाटक, गीत -संगीत, खेल द्वारा शिक्षण को रुचिपूर्ण बनाया।

🔹शिक्षण को प्रभावी बनाने के लिए स्वयं के फोन एवं लैपटॉप द्वारा आईसीटी का शिक्षण में उपयोग किया।

🔹विद्यालय में प्रोजेक्टर एवं एलईडी की सहायता से भी बच्चों को शिक्षण कार्य कराया जाता है|

🔹 विद्यालय के शिक्षण से प्रभावित होकर कुछ अभिभावकों ने अपने बच्चों के नाम निजी विद्यालयों से हटाकर हमारे विद्यालय में प्रवेश दिलाया। 

🔹कोरोना काल में भी जब विद्यालय पूरी तरह से बंद हो चुके थे उस समय हमने अपनी ऑनलाइन क्लासेस 1 अप्रैल 2020 से प्रारंभ कर दी थी जबकि शासनादेश 16 अप्रैल 2020 को आया था|

आगे भी इस प्रयास को जारी रखा गया और ऑनलाइन क्लास में भी कई तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया।

B- अन्य शिक्षकों के सहयोग से:- 

🔹अन्य सभी शिक्षक साथियों द्वारा कक्षा- शिक्षण में खेलकूद एवं रोचक गतिविधियों को शामिल किया गया और मेरे सभी प्रयासों में उनका योगदान रहा|

C- जनप्रतिनिधि के सहयोग से:- 

🔹प्रधान जी के सहयोग से विद्यालय का मेन गेट बाउंड्री वॉल इंटरलॉकिंग टाइल्स शौचालय, मल्टीपल हैंड वाशिंग, सबमर्सिबल कक्षा-कक्षों के फर्श आदि की मरम्मत करायी। 

D- शासन के सहयोग से:- 

🔹 अन्य विद्यालयों की तरह शासन से प्राप्त मद एवं फर्नीचर की उपलब्धता| 













👉किए गये प्रयासों का परिणाम/ सन 2021 में विद्यालय की स्थिति

A- प्रयास से पहले और प्रयास के बाद नामांकन-

🔹किये गए प्रयासों का परिणाम बच्चों की उपस्थिति पर भी रहा पहले जो उपस्थिति अधिकतम 30% से 40% रहती थी वह अब प्रतिदिन 80% से अधिक रहती है। नामांकन में लगातार वृद्धि होती गई।

🔹सत्र 2017-18  में नामांकन 101 परंतु उपस्थिति 20 से 30%

वर्तमान में विद्यालय में नामांकन 132 एवं उपस्थिति 80 से 90% 

प्राथमिक विद्यालय भी इसी  कैंपस में है जिसमें विद्यार्थियों का नामांकन 252 था परन्तु कमपोजिट होने के बाद विद्यालय का नामांकन 508 हो गया है|

B- प्रतियोगिताओं में सफल छात्रों की संख्या:- 06

वर्ष 2017 में विद्यालय शैक्षिक अभाव था जबकि हमने अपने अथक प्रयास से चार वर्षों में विद्यालय का हर कोना शैक्षिक कर दिया है।

👉 विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ:- 

  ई पाठशाला के तहत शासन द्वारा आयोजित मेरी उड़ान प्रतियोगिता में मेरे विद्यालय के 3 बच्चों ने प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट स्थान पाया एवं अन्य ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भी भागीदारी की उसमें भी बच्चों ने बहुत अच्छे अंक के साथ उत्कृष्ट स्थान पाया जिसमें हमने सर्टिफिकेट वितरित किये।

👉🏻 मिशन शिक्षण संवाद द्वारा आयोजित ऑनलाइन क्विज में भी हमारे विद्यालय के 3 विद्यार्थियों ने प्रमाण पत्र प्राप्त किया है।

👉विद्यालय की प्रेरक शिक्षण, सांस्कृतिक, सामाजिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ:- 

🔹विद्यालय में मनाए जाने वाले राष्ट्रीय पर्व एवं विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जाता है सत्र के अंत में बच्चों के प्रोत्साहन हेतु सम्मान समारोह का आयोजन करते हैं जिसमें बच्चों को पुरस्कृत भी किया जाता है।

🔹स्टार आफ द मंथ।

🔹बैस्ट स्टूडेंट अवार्ड आफ द ईयर।

🔹बच्चों को पर्यावरण, कन्या भूण हत्या, पेड़ लगाओ, पानी बचाओ आदि  संवेदनशील समस्याओं पर नाटक एवं गीत- संगीत द्वारा  जागरूक किया जाता है।

🔹बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया जाता है।

🔹 प्रतिवर्ष समर कैंप का आयोजन किया जाता है। 

👉 शिक्षकों और विद्यालय की उपलब्धियां-

सत्र 2018-19 में शिक्षक दिवस पर मुझे जिला स्तर पर आदरणीय एसडीएम सर संभल द्वारा उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से नवाजा गया।

  सत्र 2020 21 में भी विद्यालय उत्कर्ष विद्यालयों में द्वितीय स्थान पर रहा जिसमें रोटरी क्लब द्वारा मुझे नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

👉 विद्यालय का आकर्षण केंद्र:-

'Educational Park'-

🔹विद्यालय में कुछ जगहों पर छोटे-छोटे पार्क बने हुए हैं जिसमें एक पार्क में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पोषण वाटिका का निर्माण एक पार्क में हमने किचन गार्डन का निर्माण कराया है। उसी के क्रम में एक खाली पड़े हुए पार्क में सोचा कि इसमें कुछ नया किया जाए क्यों ना बच्चों को एजुकेशनल चीजों को बढ़ावा दिया जाए। क्योंकि जब बच्चे को बोलकर और सुनकर पढ़ाया जाता है तो वह ज्ञान तो अर्जित करता है किन्तु अधिगम स्थाई नहीं होता जब बच्चा जब उन चीजों को प्रत्यक्ष रूप से देखता है तब उसका ज्ञान स्थाई हो जाता है यही सोच रखते हुए मैंने उस पार्क मैं कक्षा 1 से 8 तक के सभी बच्चों को  ध्यान में रखते हुए कुछ T.L.M. का निर्माण किया जिसमें एक 'पृथ्वी का मॉडल' है जिसमें कितने भाग में जल और कितने भाग में थल है यह भी दिखाया गया है|

एक 'चांदा' जिसे डी भी कहते हैं उसका भी बड़ा मॉडल बनाया गया है|

ज्वालामुखी जिसमें हम बच्चों को ज्वालामुखी किस तरह से फटता है किस तरह से उसका लावा बाहर आता उसका प्रत्यक्ष रूप दिखा सकते हैं। उसके बाद कक्षा 6 के बच्चों के लिए 

  ज्यामिति के तहत बिंदु रेखा, कोण, त्रिभुज, चतुर्भुज आदि T.L.M. से अवगत कराया है।

पार्क में बच्चों को 2D और 3D अवधारणाओं को समझाने के लिए दोनों प्रकार के मॉडल का निर्माण किया गया है पार्क के सामने वाली दीवार पर घड़ी का T.L.M है जिससे बच्चे टाइम को आसानी से समझ सकते हैं| पवन चक्की एवं रेड लाइट का मॉडल भी बनवया है जिसमें 3W यानी wait, watch and walk का संदेश दिया गया है।

साथ ही सौरमंडल का एक छोटा सा मॉडल लोहे  एवं स्टील मटेरियल से बनाया गया जिसमें सूर्य के चारों तरफ ग्रह किस तरह से घूमते हैं किस तरह से चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण होता है यह सब बच्चों को बहुत आसानी से समझाया जा सकता है|

पार्क की छोटी बाउंड्री पर भी बच्चों के लिए कलर नेम रोमन नंबर आदि लिखे मिलते हैं।

🔹 पादप कोशिका, जंतु कोशिका, श्वसन तंत्र की क्रियाविधि को भी समझाया गया है

   इस पार्क के निर्माण में मेरे द्वारा किसी से भी वित्तीय सहायता नहीं ली गई है यह मेरे स्वयं के प्रयास से बनवाया गया है यह पार्क मेरी तरफ से मेरे विद्यालय के बच्चों के लिए एक भेंट है। 

👉7 - मिशन शिक्षण संवाद के लिए संदेश:- 

🔹मिशन शिक्षण संवाद सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर एक ऐसा मंच है जहां शिक्षक साथी एक दूसरे के नए-नए प्रयासों एवं नवाचारों को देखते और सीखते हैं। मैं स्वयं भी जब भी मुझे कभी कार्यों में निराशा महसूस हुई है तब तब मिशन शिक्षण संवाद में शिक्षकों के कार्यों को देख कर मुझ में एक सकारात्मक ऊर्जा का संचार हो जाता है और मैं फिर से नई सुबह नई किरण के साथ अपने कार्यों में संलग्न हो जाती हूँ।

मैं धन्यवाद करती हूँ मिशन शिक्षण संवाद टीम एवं उन सभी शिक्षक साथियों का जो अपने किए गए कार्य को इस मंच पर साझा करते हैं और बिना किसी ईर्ष्या और भेदभाव के एक दूसरे के नवाचारों एवं प्रयासों का आदान-प्रदान करते हैं और उनका उत्साहवर्धन करते हैं|

👉 शिक्षक समाज के लिए संदेश:-  

🔹सहनशीलता और सकारात्मकता एक अच्छे शिक्षक की पहचान होती है। शिक्षक कभी साधारण नहीं हो सकता, प्रलय और निर्माण उनकी गोद में पलते है इसलिए समस्याओं से घबराकर कभी रुकना नहीं है अपने शिक्षण में नयी-नयी गतिविधियों, नवाचारों को शामिल करके अपने पथ पर आगे बढ़ते जाना है| 

👉संकलन एवं सहयोग :-

मुनीश कुमार

मिशन शिक्षण संवाद सम्भल 

नोट:- मिशन शिक्षण संवाद में सहयोग और सुझाव के लिए वाट्सअप नम्बर - 9458278429 पर लिखें। ✍🏽🙏

दिनाँक : 20-02-2021

Comments

Total Pageviews