हम जाएँगे स्कूल
पहला पहला होगा दिन,
बीत गये हैं सूने से दिन।
पाठ पढ़ना है सुन सुन,
गिनती सीखेंगे गुन गुन।
आओ मन से चलें स्कूल।।
जाएँगे फिर से हम स्कूल।
पिछले बरस की कुछ यादें,
मीठी मीठी प्यारी वो बातें।
पाए न हम हैं भूल।
कितने खिले थे पौधों में फूल।
हम जाएँगे फिर से स्कूल।
वो बारिश का गिरता पानी,
हवा भी चलती थी सुहानी।
दीदी सुनाती थी कोई कहानी,
अब लौटेगी रौनक पुरानी।
गुरुजी बताते हैं सबने सजाया,
प्यारा प्यारा हमारा स्कूल।
हम जाएँगे फिर से स्कूल।।
मिशन प्रेरणा का उजियारा,
बनाएगा सबको सितारा।
अब बदलेगी पढ़ने की धारा,
स्कूल है हमारा, तुम्हारा।।
मार्च पहली न जाना भूल।
हम जाएँगे फिर स्कूल।।
स्वागत की सबके तैयारी,
उत्सव मनाने की बारी।
जो भी भूले हैं होगा याद,
देखना सब, सौ दिन बाद।
सब होगा सहज अनुकूल।।
हम फिर से जाएँगे स्कूल।।
Comments
Post a Comment