राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

'रमन प्रभाव' एक उत्कृष्ट खोज

आज ही के दिन प्रकाश में आई,

सर सी वी रमन को मिला नोबेल

विश्व भर से मिली बधाई।


नित नए आविष्कारों से 

होती हर मुश्किल आसान,

जीवन को सुखमय बनाए

ऐसा है विज्ञान।


प्रायोगिक कार्यों के लिए

छात्रों को करेंगे हर्षित,

तभी हो पाएँगे  छात्र

विज्ञान की ओर आकर्षित।


विज्ञान के प्रति छात्रों में

रुचि उत्पन्न कराएँगे,

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस को

हम गर्व से मनाएँगे।


रचयिता
मंजू गुसांईं,
सहायक अध्यापक,
राजकीय आवासीय प्राथमिक विद्यालय थराली,
विकास खण्ड-थराली,
जनपद-चमोली,
उत्तराखण्ड।



Comments

Total Pageviews

1164405