३३१~ मालती गौतम (प्र०अ०) उच्च प्राथमिक विद्यालय, मडराक, लोधा, अलीगढ़

🏅अनमोल रत्न🏅

मित्रों आज हम आपका परिचय मिशन शिक्षण संवाद के माध्यम से जनपद- अलीगढ़ से अनमोल रत्न शिक्षिका बहन मालती गौतम जी से करा रहे हैं जिन्होंने अपनी सकारात्मक सोच और समर्पित व्यवहार कुशलता से अपने विद्यालय को न सिर्फ सामाजिक विश्वास का केन्द्र बना दिया बल्कि बच्चों के लिए आकर्षण का केन्द्र भी बना दिया। जो हम सभी के लिए अनुकरणीय एवं प्रेरक प्रयास हैं।

आइये देखते हैं आपके द्वारा किए गये कुछ प्रेरक और अनुकरणीय प्रयासों को:-

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=2508874672723448&id=1598220847122173

👉1. शिक्षक परिचय:
मालती गौतम (प्र०अ०)
उच्च प्राथमिक विद्यालय, मडराक, लोधा, अलीगढ़
प्रथम नियुक्ति - 10-03-1997 महुआ इगलास
वर्तमान में विद्यालय नियुक्ति तिथि- 06-10-2012

👉2. विद्यालय की समस्याएँ:- विद्यालय में जब मैंने 06-10-2012 में कार्यभार ग्रहण किया तब
विद्यालय की स्थिति बहुत ही दयनीय थी।
• विद्यालय की बाउण्ड्री वॉल केवल 4 फुट ऊँची थी।
• बाउण्ड्री के चारों ओर पशुओं का जमावाड़ा रहता था जिससे बाउण्ड्री वॉल गन्दी हो जाती थी।
बाउण्ड्री के प्रांगण में 5-5 फुट घास तथा बड़ी-बड़ी झाड़ियाँ थीं जो देखने में अशोभनीय व भयानक लगती थी।
विद्यालय के प्रागंण में उपद्रवी तथा अराजक तत्व अन्दर घुस आते थे और वे वहाँ पर शराब पीना, जुआ खेलना तथा विद्यालय परिसर को नुकसान पहुँचाते थे।
• विद्यालय के अन्दर काफी बड़े-बड़े गड्ढे थे। जहाँ पर बच्चे मध्यान्ह भोजन करते थे।
• विद्यालय में बच्चों के बैठने के लिये किसी भी प्रकार का फर्नीचर नही था।
• छात्र-छात्राओं के लिये अलग-अलग शौचालय नहीं थे।
• विद्यालय का मैनगेट केवल 4 फुट ऊँचा था जिससे बाहरी तत्व कूद कर
विद्यालय में प्रवेश कर जाते थे।
. विद्यायल के प्रांगण में किसी भी प्रकार की फुलवारी नही थी।

👉3. विद्यालय की समस्याओं का समाधान:-
• वर्ष 2014 में रोटरी क्लब और अलीगढ़ सिटी के माध्यम से विद्यालय की बाउण्ड्री वॉल को 4-4 फुट ऊँचा कराया गया।
• पुलिस के सहयोग से बाउण्ड्री वॉल के चारों और बँधे पशुओं को हटवाया गया।
घास तथा झाड़ियों को मजदूरों के द्वारा कटवाया गया और रूटा वेटर, टैक्टर के माध्यम से फील्ड को साफ कराया गया।
विद्यालय को अराजक तत्वों से मेरे काफी प्रयासों के बाद पुलिस के सहयोग से निजात दिलायी गयी।
विद्यालय के अन्दर 30-35 मिटटी की ट्रॉली डलवाकर जगह को समतल कराया गया। जिससे बच्चे बैठकर मध्यान्ह भोजन कर सके।
रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ सिटी के सहयोग से छात्र-छात्राओं के बैठने के लिये 53 जोड़े बैंच की व्यवस्था करायी गयी। जिससे विद्यालय का भौतिक परिवेश और सुन्दर लगने लगा।
रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ सिटी के सहयोग से वर्ष 2015 में छात्र-छात्राओं के लिये अलग-अलग शौचालय का निर्माण कराया गया।
रोटरी क्लब ऑफ अलीगढ़ सिटी द्वारा वर्ष 2016 में गेट को और 4 फुट ऊँचा कराया गया जिससे बाहरी अराजक तत्व अन्दर प्रवेश न कर सके।
• मेरे अथक प्रयास द्वारा विद्यालय के प्रांगण में गुलाब, गुड़हल, गेंदा, चमेली आदि के पौधे लगवाये गये तथा क्यारियों की बाउण्ड्री करायी।
👉स्वयं का प्रयास:-
• वर्ष 2018 में छात्र-छात्राओं के लिये विज्ञान व गणित की सहायक सामग्री चार्टज़ मॉडल बनवाये गये जिससे बच्चों को धरातलीय ज्ञान मिल सकें लेकिन कुछ समय बाद ही मेरे अथक प्रयास द्वारा मण्डल स्तर पर विद्यालय का चयन टीचर्स रिसोर्स लैब के लिये चयन हुआ।
टी०आर०एल० संयुक्त रूप से सर्व शिक्षा अभियान एअर इण्डिया तथा एस०सी०ई०आर०टी० के सहयोग से प्रदत्त है। इसमें सभी संसाधन एअर इण्डिया लखनऊ द्वारा
प्रदान किये गये हैं। जिसमें विज्ञान अध्यापिका श्रीमती भूषण कुमारी व गणित अध्यापिका श्रीमती प्रियंका अग्रवाल हैं। जिन्होंने लखनऊ में टी0आर0एल0 को संचालन करने हेतु प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है तथा मेरे द्वारा टी0आर0एल0 हेतु सहयोग प्रदान करने हेतु लखनऊ में प्रशिक्षण प्राप्त किया।
विद्यालय के भौतिक परिवेश को आकर्षण बनाने के उद्देश्य से बाहरी दीवारों पर स्वयं पेटिंग्स की।
👉अन्य शिक्षकों का सहयोग- विद्यालय में मेरे अतिरिक्त सभी अध्यापकों का पूर्ण सहयोग व
व्यवहार मिला जिसके कारण मैं अपने विद्यालय में अच्छा कार्य कर पा रही हूँ।
👉जनप्रतिनिधियो का सहयोग- श्री अनिल पाराशर जी कोल विधायक द्वारा छात्र-छात्राओं के लिये मध्यान्ह भोजन हेतु बैठने के लिये टीन शीड का निर्माण कराया तथा ग्राम प्रधान
श्री गौतम सिंह द्वारा तथा सेक्रेटरी श्री किशन लाल जी द्वारा विद्यालय में 70 मीटर इण्टर लॉकिंग करायी गयी।
👉शासन का सहयोग- विद्यालय का समय-समय पर खण्ड शिक्षा अधिकारी व जिला बेसिक
शिक्षा अधिकारी महोदय, ए0डी0 बेसिक महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया तथा वह हमें
बेहतर कार्य करने के लिये मार्गदर्शन देते रहते हैं।
👉जनसहभागिता- हमारे विद्यालय में सामुदायिक सहभागिता नामक नवाचार क्रियान्वित किया
गया है जिसके अन्तर्गत विद्यालय के स्टॉफ द्वारा तथा बच्चों के अलावा ए०एन०एम० के
सहयोग से समय-समय पर जागरूकता रैली निकाली जाती है। जैसे बेटी बचाओ बेटी
पढ़ाओ रैली, स्कूल चलो अभियान, स्वच्छ भारत अभियान आदि।
👉अन्य सहयोग- हमें जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डायट) मडराक से भी पूर्ण सहयोग मिलता है।








👉4. विद्यालय की प्रेरक शिक्षण सांस्कृतिक एवं खेलकूद गतिविधियाँ-
• व्यायाम शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता, जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता तथा मण्डल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में छात्र विजयी रहे है।
• छात्रों को माह में सर्वाधिक उपस्थिति होने पर पुरस्कार दिये जाते है तथा महीने के अन्तिम दिन बच्चों का जन्मदिन मनाया जाता है।
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम में ब्लॉक स्तर पर आयोजित विज्ञान गणित
क्विज तथा चित्रकला पोस्टर प्रतियोगिता दोनों में बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जनपद स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में भी विद्यालय का नाम रोशन किया।
👉5. विद्यालय और बच्चों की उपलब्यिाँ-
1. नामांकन विवरण- वर्तमान समय में हमारे विद्यालय में 240 छात्र-छात्रा नामांकित हैं। विद्यालय में मेरी नियुक्ति के समय विद्यालय की छात्र संख्या 200 के करीब
थी। गाँव में घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन कराने का पूर्ण प्रयास किया।
2. पुरस्कार विवरण-
• वर्ष 2008 में सांस्कृतिक स्रोत एवं प्रशिक्षण केन्द्र उदयपुर में शिक्षा में
पुतलीकला की भूमिका विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
• मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ़ द्वारा उत्कृष्ट शिक्षण सम्मान सितम्बर 2017
• अरविन्दो सोसाइटी द्वारा आयोजित शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार प्रदर्शनी में विद्यालय में नवाचारों के क्रिन्यानवयन के लिये सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक आगरा द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। नवम्बर 2017
नेशनल बिल्डर अवार्ड द्वारा सितम्बर 2017 शिक्षक सम्मानित किया गया।
• नेशनल बिल्डर आवार्ड द्वारा वर्ष 2018 में शिक्षक सम्मान दिया गया।
• अलीगढ़ महोत्सव 2018 में नवाचार प्रदर्शनी में आयोजित टी०एल०एम०
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा ए0डी0 बेसिक मण्डल अलीगढ़ द्वारा प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
मिशन शिक्षण संवाद जनपद वाराणसी द्वारा शैक्षिक उन्यन कार्यशाला में प्रतिभाग करने पर तीन जून 2018 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
मिशन शिक्षण सवांद कार्यशाला लखनऊ में प्रशस्ति पत्र देकर 5 मई 2018 को उपशिक्षा निदेशक डॉ0 पवन सचान द्वारा सम्मानित किया गया। इनोवेटिव पाठशाला जिला एटा में शून्य निवेश नवाचार के माध्यम से आनुभाविक और गुणात्मक शिक्षण को प्रोत्साहित करने हेतु श्री संजय कुमार शुक्ल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एटा द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित
किया गया।
• इनोवेटिव पाठशाला कृष्णांजली अलीगढ़ में प्रतिभाग करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ० लक्ष्मीकान्त पाण्डे जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ द्वारा द्वितीय आदर्श पाठ योजना एवं कक्षा शिक्षण पुरस्कार में प्रशस्ति पत्र देकर ए0डी0 बेसिक मण्डल अलीगढ़ द्वारा सम्मानित किया गया।
विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उ0प्र0 द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब अलीगढ़ द्वारा दो दिवसीय महोत्सव-2019 का आयोजन हुआ जिसमें यू०पी०एस० मडराक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया फलस्वरूप जिलाधिकारी श्री चन्द्र भूषण सिंह जी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
• शिक्षण को रोचक बनाने हेतु ZIIEI द्वारा आयोजित शिक्षा में शून्य निवेश नवाचार के अन्तर्गत एक मंच शिक्षकों के लिए, शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया जिसमें 30-09-2019 को श्री मंयक अग्रवाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी,
ZIIEI द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।










👉6. मिशन शिक्षण संवाद के लिये संदेश-
मिशन शिक्षण संवाद का मूल उद्देश्य शिक्षा का उत्थान शिक्षक का सम्मान है जिसके द्वारा आप हम सब शिक्षकों को आपस में एक साथ जोड़कर एक दूसरे के आपसी सहायोग से और सकारात्मक सोच की शक्ति से बेसिक शिक्षा को नयी पहचान दिलाने के प्रयास कर रहे है।
आपकी पहल बहुत ही प्रशंसनीय और सराहनीय है। हम आपके सदैव आभारी है तथा आपके
प्रयासों को हमारा कोटि-कोटि प्रणाम।
👉7. शिक्षक समाज के लिये संदेश-
हमारे छोटे-छोटे प्रयास बच्चों की बड़ी-बड़ी मुस्कानें आइए ढूँढते हैं। इसी के सहारे आगे बढ़ने
के बहाने।
👉8. संकलन एवं सहयोग- श्री यतेन्द्र सिघंल मिशन शिक्षण संवाद अलीगढ़।

नोट: मिशन शिक्षण संवाद परिवार में शामिल होने एवं अपना, अपने जनपद अथवा राज्य के आदर्श विद्यालयों का अनमोल रत्न में विवरण भेजने तथा मिशन शिक्षण संवाद से सम्बन्धित शिकायत, सहयोग, सुझाव और विचार को मिशन शिक्षण संवाद के जनपद एडमिन अथवा राज्य प्रभारी अथवा 9458278429 अथवा 7017626809 और ई-मेल shikshansamvad@gmail. com पर भेज सकते हैं।
सादर:🙏
विमल कुमार
टीम मिशन शिक्षण संवाद
11-12-2019

Comments

Total Pageviews