नव-वर्ष और योजना
लो बीत गया जी बीत गया
कल पुराना वर्ष बीत गया,
स्वागत है जी नव-वर्ष का
बीते वर्ष यादें भी छोड़ गया।
झूमेंगे खूब खुशियाँ मनाएँगे
मिठाई खाएँगे और खिलाएँगे,
यह नव-वर्ष का माहौल है जी
नाचेंगे-गाएँगे, बाजा-बजाएँगे।
शुरुआत प्रार्थना से करना है
तन-मन को शांत भी रखना है,
बीते वर्ष से हमें सीख लेकर
नव-वर्ष में योजना बनाना है।
पढ़ाई-लिखाई जी जारी रहेगा
परीक्षा की भी तैयारी रहेगा,
अनुशासन का पूरा पालन हो
संपूर्ण वर्ष यह ध्यान रहेगा।
माता-पिता का खूब सेवा करेंगे
शिक्षक का मान-सम्मान करेंगे,
सत्य-पथ पर प्रेम-भाव से ही
यह योजना इस वर्ष अपनाएँगे।।
रचयिता
चैतन्य कुमार,
सहायक शिक्षक,
मध्य विद्यालय तीरा,
ग्राम+पत्रालय:- तीरा खारदह,
प्रखण्ड:- सिकटी,
भाया:- कुर्साकाँटा,
जिला:- अररिया,
राज्य:- बिहार।
कल पुराना वर्ष बीत गया,
स्वागत है जी नव-वर्ष का
बीते वर्ष यादें भी छोड़ गया।
झूमेंगे खूब खुशियाँ मनाएँगे
मिठाई खाएँगे और खिलाएँगे,
यह नव-वर्ष का माहौल है जी
नाचेंगे-गाएँगे, बाजा-बजाएँगे।
शुरुआत प्रार्थना से करना है
तन-मन को शांत भी रखना है,
बीते वर्ष से हमें सीख लेकर
नव-वर्ष में योजना बनाना है।
पढ़ाई-लिखाई जी जारी रहेगा
परीक्षा की भी तैयारी रहेगा,
अनुशासन का पूरा पालन हो
संपूर्ण वर्ष यह ध्यान रहेगा।
माता-पिता का खूब सेवा करेंगे
शिक्षक का मान-सम्मान करेंगे,
सत्य-पथ पर प्रेम-भाव से ही
यह योजना इस वर्ष अपनाएँगे।।
रचयिता
चैतन्य कुमार,
सहायक शिक्षक,
मध्य विद्यालय तीरा,
ग्राम+पत्रालय:- तीरा खारदह,
प्रखण्ड:- सिकटी,
भाया:- कुर्साकाँटा,
जिला:- अररिया,
राज्य:- बिहार।
Comments
Post a Comment