राष्ट्रीय आम दिवस
सिर्फ स्वाद ही नहीं, सेहत का है ये खजाना,
आम खाने का तो है हर कोई दीवाना।
आम है पोषक तत्व, फाइबर से भरपूर,
करो शामिल डाइट में, रहे कब्ज दूर।
चाहे बनाओ मैंगो शेक या फिर अचार
आम की कई किस्मों से भरा है बाजार।
आम दिवस मनाने की है वार्षिक परम्परा,
फलों का राजा आम होता है गूदे से भरा।
रचयिता
शालिनी,
सहायक अध्यापक,
प्राथमिक विद्यालय बनी,
विकास खण्ड-अलीगंज,
जनपद-एटा।
Comments
Post a Comment