32- दानरत्न श्री दीपक मित्तल सदस्य सोशल वेलफेयर एण्ड अपलिफ्टमेंट समूह दिल्ली
🏅 दानरत्न 🏅
दान दाता का नाम : श्री दीपक मित्तल जी
प्रेरणाश्रोत : श्री अवधेश अग्रवाल जी संस्थापक सोशल वेलफेयर एण्ड अपलिफ्टमेंट समूह दिल्ली
दान का विवरण : स्मार्ट टी०वी०
https://twitter.com/shikshansamvad/status/1685299716186046464?t=EDbBedoVPDBIL464bL7otQ&s=19
विद्यालय का नाम : प्राथमिक विद्यालय उतरार, बाबागंज, प्रतापगढ़
विद्यालय परिवार का संदेश : विद्यालय परिवार को स्मार्ट टीवी का उपहार बहुत ही सार्थक है। आज के डिजिटल समय में इसके माध्यम से बच्चों को विभिन्न प्रकार के शिक्षण कन्टेन्ट को समझाने में सहायता मिलती है। बच्चे जो देखते हैं, उन्हें वह बहुत आसानी से याद हो जाता है। इस दृष्टि से स्मार्ट टीवी बच्चों के लिए बहुत सुन्दर एवं उपयोगी उपहार है। दानदाता श्री दीपक मित्तल जी व प्रेरणाश्रोत श्री अवधेश अग्रवाल जी को पूरे विद्यालय परिवार की ओर से कोटिशः धन्यवाद।
साभार- बबलू सोनी (स०अ०) प्रा०वि०उतरार, वि०ख०- बाबागंज, जनपद-प्रतापगढ़
संकलन- संयोगिता
टीम मिशन शिक्षण संवाद
Comments
Post a Comment