हो गईं छुट्टियाँ खत्म

आओ स्कूल चलें अब हम,

जीवन में आगे बढ़ने को।

लगा कर मन,

पढ़ाई करें हम।।


आओ स्कूल चलें अब हम

सीखा जो भी 

अब तक हमने

पुस्तक खोलकर

उनका मनन करें हम

आओ स्कूल चलें अब हम

रोज सुबह नहा धोकर

अपनी यूनिफॉर्म पहनकर

अपने गुरु को 

प्रणाम करें हम

आओ स्कूल चलें अब हम

महत्व पढ़ने का

क्या होता है?

इसे समझकर इक अच्छा

इंसान बनें हम

आओ स्कूल चलें अब हम।।


रचयिता

अर्चना शर्मा,

सहायक अध्यापक,

कंपोजिट विद्यालय सुरेहरा,

विकास खण्ड-एत्मादपुर,

जनपद-आगरा।



Comments

Total Pageviews

1164900