25- दानरत्न विभोर गर्ग पुत्र श्री नितेश गर्ग सोशल वेलफेयर एण्ड अपलिफ्टमेंट समूह
🏅 #दानरत्न🏅
दान दाता का नाम : विभोर गर्ग पुत्र श्री नितेश गर्ग, सोशल वेलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट समूह के संस्थापक श्रीमान अवधेश कुमार अग्रवाल जी की प्रेरणा द्वारा।
दान का विवरण : एक स्मार्ट टीवी
विद्यालय का नाम : उच्च प्राथमिक विद्यालय इग्राह
विकास क्षेत्र- डिलारी, जनपद- मुरादाबाद।
विद्यालय परिवार का संदेश :
वर्तमान समय में प्रत्येक विद्यालय को तकनीकी रूप से समृद्ध होना जरूरी हैं। बच्चों की शिक्षा में स्मार्ट टीवी वर्तमान में महत्वपूर्ण सहायक सामग्री है। सोशल वैलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट समूह द्वारा इस दिशा में बेहतरीन कार्य किया जा रहा हैं। हमारा विद्यालय परिवार हमेशा समूह के सदस्यों का आभारी रहेगा एवं बच्चों की शिक्षा एवं सर्वांगीण विकास के लिए हम सभी अपना सर्वोत्तम देने के लिए प्रयासरत रहेगें।
साभार : कुलदीप कुमार
Comments
Post a Comment