34- दानरत्न श्री उमेश गुप्ता जी सदस्य सोशल वेलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट समूह पुणे महाराष्ट्र
🏅 #दानरत्न 🏅
दानरत्न का नाम : श्री उमेश गुप्ता (सदस्य) सोशल वेलफेयर & अपलिफ्टमेन्ट समूह पुणे, महाराष्ट्र
प्रेरणाश्रोत - श्री अवधेश अग्रवाल जी (संस्थापक) सोशल वेलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट समूह दिल्ली
दान का नाम व विवरण : एक स्मार्ट TV
विद्यालय का नाम : प्राथमिक विद्यालय सत्तारपुर, शीतलपुर, एटा
दान प्राप्त कर्ता विद्यालय के प्रधानाध्यापक की ओर विद्यालय के लिए दान की उपयोगिता एवं दानरत्न का आभार/धन्यवाद-
आपके द्वारा विद्यालय को प्रदान किये गए स्मार्ट TV से बच्चों के अन्दर मौखिक भाषा विकास, विषय वस्तु को प्रायोगिक रूप में सीखने के जैसे अवसर प्राप्त होंगे। बच्चों की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को रोचक, मनोरंजक पूर्ण बनाने में हम आपके सहयोग के लिए आभारी रहेंगे।
साभार-
#प्रियम्वदा, प्रधानाध्यापक
विद्यालय- प्रा०वि० सत्तारपुर
ब्लॉक- शीतलपुर
जनपद- एटा
संकलन - विकास मिश्र
टीम मिशन शिक्षण संवाद
Comments
Post a Comment