30- दानरत्न श्री दीपक मित्तल जी निवासी दिल्ली/बंगलौर जी द्वारा अपनी माता स्वर्गीय श्री मती शुकुन्तला जी की स्मृति में

🏅 #दानरत्न🏅

दान दाता का नाम : श्री दीपक मित्तल जी निवासी दिल्ली/बंगलौर जी द्वारा अपनी माता स्वर्गीय श्री मती शुकुन्तला जी की स्मृति में


दान का विवरण :  स्मार्ट टीवी(32इंच)

विद्यालय का नाम : उच्च प्राथमिक विद्यालय कटैया खादर ब्लॉक-रामनगर,जनपद-चित्रकूट









विद्यालय परिवार का संदेश-

छात्रों के हित में उपहार स्वरूप दी गई इस स्मार्ट टीवी से बच्चे न केवल किसी विषय वस्तु को अच्छे से समझ सकेंगे बल्कि रुचिपूर्वक एवं ध्यान केंद्रित करते हुए बहुत कुछ नया भी सीख सकेंगे। पूरे विद्यालय के बच्चों की ओर से, अभिभावकों की ओर से तथा ग्रामवासियों की ओर से आदरणीय श्री अवधेश अग्रवाल जी एवम आदरणीय श्री दीपक मित्तल जी का विद्यालय परिवार बहुत-बहुत हार्दिक आभार व्यक्त करता है। छात्र हित मे किये गए इस कार्य के लिए विद्यालय परिवार आजीवन आपका ऋणी रहेगा।


साभार-

साकेत  बिहारी शुक्ल

सहायक अध्यापक

Comments

Total Pageviews

1164887