31- दानरत्न श्रीमती ममता गुप्ता जी, गाजियाबाद
🏅 #दानरत्न 🏅
दान दाता का नाम : श्रीमती ममता गुप्ता जी
दान का विवरण : 32" स्मार्ट टी०वी०
विद्यालय का नाम : मॉडल प्राइमरी स्कूल बेथर 1, सिकन्दरपुर कर्ण, उन्नाव
विद्यालय परिवार का संदेश:-
आगे आकर दान दें,जिनके होते भाव।
श्रेष्ठ लगें कुबेर से,निर्मल दिखे स्वभाव।।
श्रीमती ममता गुप्ता जी (निवासी गाजियाबाद) द्वारा मेरे विद्यालय मॉडल प्राइमरी स्कूल बेथर 1, सिकंदरपुर कर्ण, उन्नाव -उ०प्र० को बच्चों की शिक्षा में आईसीटी का प्रयोग कर गुणवत्ता उन्नयन के उद्देश्य से जो स्मार्ट टीवी भेंट किया गया उसके लिए समस्त विद्यालय परिवार हृदय से आभारी है।शिक्षा के प्रति आपकी सकारात्मक सोच और बच्चों के प्रति आपके लगाव के लिए हम आपको धन्यवाद प्रेषित करते हैं। आज के तकनीकी युग में ग्रामीण परिवेश के बच्चों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का यह प्रयास अत्यंत प्रशंसनीय है। परोपकार का भावना से आपके द्वारा किया गया यह दान निश्चित ही बच्चों की शैक्षिक प्रगति का एक सकारात्मक साधन है।इस हेतु समस्त विद्यालय परिवार सदैव आपका सदैवआभारी रहेगा। सोशल वैलफेयर एंड अपलिफ्टमेंट समूह के संस्थापक श्री अवधेश कुमार अग्रवाल जी द्वारा प्रारंभ किए गए इस दान रूपी अभिनव प्रयास से हमारा विद्यालय भी लाभान्वित हुआ।विद्यालय परिवार सदैव छात्र हित एवं समाज हित हेतु अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रयासरत रहेगा।
🙏साभार -
डॉक्टर नीतू शुक्ला (प्र०शि०)
एवं विद्यालय परिवार,
मॉडल प्राइमरी स्कूल बेथर 1, सि० कर्ण, उन्नाव, उत्तर प्रदेश
Comments
Post a Comment